Gurugram में DLF ने नई परियोजना के पेश किए जाने के तीन दिन के भीतर सभी 795 लग्जरी फ्लैट बेचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2024

रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने मजबूत उपभोक्ता मांग के दम पर गुरुग्राम में अपनी नई लक्जरी आवासीय परियोजना पेश किए जाने के तीन दिन के भीतर सभी 795 अपार्टमेंट 5,590 करोड़ रुपये में बेच दिए।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना वेस्ट’ ने तीन दिन के भीतर करीब 5,590 करोड़ रुपये मूल्य की उल्लेखनीय बिक्री हासिल कर ली। यह नई परियोजना 12.57 एकड़ में फैली है जिसमें 795 अपार्टमेंट हैं।

इस साल जनवरी में कंपनी ने गुरुग्राम में अपनी परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ के पेश होने के भी तीन दिन के भीतर 7,200 करोड़ रुपये में 1,113 लक्जरी अपार्टमेंट बेचे थे। वह परियोजना 25 एकड़ में फैली हुई थी।

डीएलएफ होम डेवलपर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य व्यवसाय अधिकारी आकाश ओहरी ने कहा, ‘‘ डीएलएफ प्रिवाना की परियोजना डीएलएफ प्रिवाणा साउथ की जबरदस्त सफलता के बाद, ‘डीएलएफ प्रिवाणा वेस्ट’ को शानदार प्रतिक्रिया मिली ...’’ उन्होंने बताया कि इस नई परियोजना में कई अपार्टमेंट अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) ने खरीदे हैं।

प्रमुख खबरें

ईरान में बड़ा हादसा, Helicopter Crash में राष्ट्रपति के बचने की नहीं कोई उम्मीद, जलकर खाक हो गया चॉपर

Lok Sabha Election Fifth Phase Voting । RBI Governor शक्तिकांत दास ने किया वोट, मुंबई में पोलिंग बूथ पहुंच रहे फिल्मी सितारे

मध्य गाजा में इजराइल के हवाई हमले में 27 लोगों की मौत

निर्वाचन आयोग ने उत्पीड़न की शिकायत के बाद बीएसएफ कर्मी को चुनावी ड्यूटी से हटाया