Gurugram में महंगी आवासीय परियोजना की पेशकश करेगी डीएलएफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2023

नयी दिल्ली। रियल्टी क्षेत्र की कंपनी डीएलएफ लिमिटेड की अगले महीने गुरुग्राम में महंगी आवासीय परियोजना पेश करने की योजना है जिसका अनुमानित बिक्री राजस्व करीब 7,500 करोड़ रुपये होगा। डीएलएफ समूह के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य व्यवसाय अधिकारी आकाश ओहरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कंपनी की योजना इस आवासीय परियोजना में करीब 1,100 अपार्टमेंट बनाने की है। उन्होंने कहा, ‘‘गुरुग्राम के सेक्टर-63 में महंगी आवासीय परियोजना की पेशकश अगले महीने करने की योजना है। इसका अनुमानित बिक्री राजस्व करीब 7,500 करोड़ रुपये होगा।’’

इसे भी पढ़ें: Great Nicobar Island में 41,000 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए अभिरुचि पत्र आमंत्रित करेगी सरकार

ओहरी ने कहा, ‘‘विभिन्न मूल्य बिंदुओं पर रियल एस्टेट की मांग बहुत मजबूत है विशेषकर भरोसेमंद डेवलपरों के उत्पादों के लिए।’’ डीएलएफ की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान 45 फीसदी की वृद्धि के साथ6,599 करोड़ रुपये रही है और सालाना बिक्री 8,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। पिछले वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 4,544 करोड़ रुपये रहा था। ओहरी ने कहा, ‘‘मांग बहुत मजबूत है। रियल एस्टेट में खरीद करने की इच्छाशक्ति और धन दोनों ही लोगों के पास है। ग्राहक चाहते हैं कि उनका पैसा सुरक्षित रहे। इसलिए वे हमारे जैसे भरोसेमंद रियल एस्टेट डेवलपरों की परियोजनाओं में निवेश कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut