प्रधानमंत्री की रैली से पहले हो जाएगा DMDK के साथ चुनावी गठजोड़: अन्नाद्रमुक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 05, 2019

चेन्नई। डीएमडीके के साथ कई दौर की बातचीत के बाद अन्नाद्रमुक ने सोमवार को विश्वास जताया कि छह मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित की जाने वाली रैली से पहले संभावित सहयोगियों के साथ चुनावी गठबंधन हो जाएगा। सीटों के बंटवारे पर चल रही बातचीत में तेजी लाते हुए अन्नाद्रमुक समन्वयक ओ पन्नीरसेल्वम ने यहां डीएमडीके के प्रमुख विजयकांत से उनके निवास पर भेंट की और संवाददाताओं से कहा कि शीघ्र ही अच्छा निर्णय सामने आएगा।

इसे भी पढ़ें: DMDK के साथ गठबंधन को लेकर कोई अनिश्चितता नहीं, अच्छी खबर जल्द: अन्नाद्रमुक

उन्होंने कहा कि बातचीत जारी है और आज या कल तक एक अच्छा निर्णय ले लिया जाएगा एवं उसकी घोषणा की जाएगी। जब उनसे पूछा गया कि डीएमडीके कितने सीटों चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि देखिए और इंतजार कीजिए। उन्होंने कहा कि एक या दो दिन में यह विदित हो जाएगा। पन्नीरसेल्वम ने कहा कि अन्नाद्रमुक की अगुवाई में मोर्चा के सभी दलों के नेता यहां रैली को संबोधित करेंगे और प्रधानमंत्री उसकी अध्यक्षता करेंगे।

 

प्रमुख खबरें

Kesoram Industries की मंजूश्री खेतान का हुआ निधन, शिक्षा के क्षेत्र में किए कार्यों के लिए रहीं मशहूर

एक मंच पर PM मोदी संग नजर आएंगे राज, शिवाजी पार्क में दिखेगा राजनीतिक का अलग अंदाज

Urvashi Rautela Cannes 2024: उर्वशी रौतेला ने ड्रामेटिक स्लीव्स वाले लाल गाउन में जलवा बिखेरा

मैं अमेठी का था, हूं और रहूंगा.., Rahul Gandhi बोले- भाजपा ने यहां का किया बहुत नुकसान, PM Modi पर भी वार