हाथरस घटना पर कनिमोझी बोलीं- महिलाओं से ज्यादा गायों को बचाने के लिए चिंतित है बीजेपी सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2020

चेन्नई। द्रमुक की महिला शाखा ने हाथरस की घटना के विरोध में सोमवार को कैंडल मार्च निकाला और इसकी सचिव कनिमोई ने उत्तरप्रदेश के एक गांव में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार और हत्या की शिकार 19 वर्षीय दलित युवती के लिए न्याय की मांग की है। पुलिस ने बताया कि कनिमोई ने कार्यकर्ताओं के साथ ‘‘हमारी बेटियों को बचाओ’’ नाम से मार्च निकाला। इस दौरान द्रमुक कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरीकेड को लांघ कर राजभवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तूतीकोरिन की सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार जितना गायों को बचाने के लिए चिंतित है उतना महिलाओं की सुरक्षा के प्रति चिंतित नहीं है।

इसे भी पढ़ें: BJP तमिलनाडु इकाई का बयान, अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन में नहीं है कोई दिक्कत

उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में जघन्य बलात्कार हुआ...एक लड़की से बर्बर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। कनिमोई ने आरोप लगाया कि उत्तरप्रदेश की सरकार बलात्कार की घटना को दबाने का प्रयास कर रही है और जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है, महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गया है।

प्रमुख खबरें

कोई ‘लहर’ नहीं है, प्रधानमंत्री Narendra Modi की भाषा में केवल ‘जहर’ है : Jairam Ramesh

Rae Bareli से Rahul का चुनाव लड़ना India गठबंधन का हौसला बढ़ाने वाला: Pilot

महा विकास आघाडी Maharashtra में लोकसभा चुनाव में अधिकतम सीट जीतेगा : Aditya Thackeray

Russia के राष्ट्रपति Putin इस सप्ताह China की दो दिवसीय राजकीय यात्रा करेंगे