पलानीस्वामी ने कोरोना को बताया था अमीर लोगों का रोग, स्टालिन ने कहीं यह अहम बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2020

चेन्नई। द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कोरोना वायरस को ‘अमीरों का रोग’ बताने जाने वाली मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की टिप्पणी की शुक्रवार को आलोचना की और उनसे इलाज, राहत एवं पुनर्वास के लिए कदम उठाने के अलावा उपकरणों को खरीदने, त्वरित जांच करने के कदम तेज करने की मांग की। द्रमुक पार्टी प्रमुख ने पलानीस्वामी की टिप्पणी को ‘मजाक’ बताया और कहा कि मुख्यमंत्री ऐसी टिप्पणियां करना बंद करें तथा इसके बजाय इस संक्रामक रोग को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाएं। स्टालिन ने कहा, ‘‘यह वर्ग भेदभाव पर दुर्लभ खोज है, उन्हें ऐसे चुटकुले कहना बंद करना चाहिए और इसके बजाय कोरोना वायरस को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।’’ 

इसे भी पढ़ें: MK स्टालिन ने तमिलनाडु सरकार से की लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की अपील 

मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा था, ‘‘यह अमीर लोगों का रोग है, जो लोग विदेश गए या अन्य राज्य गए, वे इसे लेकर आए। यह यहां पैदा नहीं हुआ।’’ विधानसभा में विपक्ष के नेता स्टालिन ने पलानीस्वामी की उस टिप्पणी कि सरकार को उम्मीद है कि तमिलनाडु में नए मामले जल्द ही खत्म हो जाएंगे, का जिक्र करते हुए कहा कि किसी को नहीं पता कि इस पर ‘‘हंसना है या रोना है।’’ गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि जिस तेजी से लोग स्वस्थ हो रहे हैं तो राज्य में नए मामलों की संख्या शून्य हो जाएगी।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण का मतदान जारी, अमित शाह समेत इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लोगों से की मतदान करने की अपील

Reservation पर मुसलमानों की दावेदारी, किन राज्यों में ऐसी व्यवस्था, क्या है भारत में धर्म-आधारित आरक्षण का पूरा इतिहास

कांग्रेस की दिशाहीनता एवं बढ़ता पलायन