IPL 2024: क्रिकेट प्रेमियों को DMRC ने दिया तोहफा, आईपीएल मैचों को लेकर दिल्ली में मेट्रो का समय बदला

By Kusum | Apr 24, 2024

दिल्ली में खेले जाने वाले आईपीएल मैचों के दौरान दिल्ली मेट्रो ने ट्रेनों का समय बढ़ाने का फैसला किया है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो की तरफ से मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मेट्रो ने शहर में आईपीएल मैचों के मद्देनजर सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रे का समय बढ़ा दिया है। 


DMRC ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। जहां 7 मई और 14 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल मैचों के कारण मेट्रो की सभी लाइनों पर अपनी आखिरी ट्रेन का समय बढ़ाएगी ताकि फैंस को किसी समयस्या का सामना न करना पड़े। 


दिल्ली मेट्रो ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जाने वाली ट्रेनों की आखिरी टाइमिंग भी अलग-अलग रखी है। फिलहाल सभी लाइनों पर आखिरी ट्रेन रात 11 बजे चलती है, लेकिन मैचों को देखते हुए ये समय 11.20 बजे से 1.30 तक कर दिया गया है। 

प्रमुख खबरें

Delhi Politics । सड़क पर AAP, भाजपा दफ्तर की ओर किया कूच, Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन झाड़ू चलाने का आरोप

Artificial intelligence के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : CEO Red Hat

सनस्क्रीन से जुड़े 5 मिथक और उनकी सच्चाई, रोजाना अप्लाई करें Sunscreen

स्टार जोड़ी सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, पेरिस ओलंपिक की तैयारी हुई और पुख्ता