Jewellery Designing Course: 10वीं के बाद करें ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स, कमाई के मिलेंगे बेहतर अवसर

By अनन्या मिश्रा | Sep 21, 2023

समय के साथ ही अब लोग अलग-अलग क्षेत्रों में अपना कॅरियर बना रहे हैं। आए दिन नए-नए कोर्स आ रहे हैं। जिससे कि युवा पीढ़ी इन कोर्स को कर अपने फ्यूचर को नई दिशा दे सके। बता दें कि इन कोर्सेज में एक कोर्स ज्वैलरी डिजाइनिंग का भी है। ज्वैलरी डिजाइनिंग का कोर्स कर छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को नई उड़ान दे सकते हैं। हालांकि इस कोर्स को करने के लिए क्रिएटिविटी का होना काफी जरूरी है। इस क्षेत्र में काम करने के लिए आपको काम के प्रति लगाव और नया करने की सोच लानी होगी। 


इस फील्ड में विभिन्न प्रकार के स्टोन्स और मेटल्स की जानकारी और अच्छी डिजाइनिंग सेंस का होना भी जरूरी है। इस फील्ड में सक्सेजफुल होने के लिए कल्पनाशीलता के साथ-साथ आपका मार्केट रिसर्च वर्क भी बेहतर होना जरूरी होता है। बता दें कि एक ज्वैलरी डिजाइनर का मुख्य काम ज्वैलरी के स्टाइल और पैटर्न को अच्छे से सेट करना होता है। इस काम के लिए ऑटो कैड, 3डी स्टूडियो, फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर और कोरल ड्रा जैसे सॉफ्टवेयर की मदद लेनी होती है। इस फील्ड में कॅरियर बनाने के लिए छात्रों को दसवीं पास होना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें: Career Course: हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कोर्स कर कॅरियर को दें नई उड़ान, इस फील्ड में होगी लाखों की कमाई


सर्टिफिकेट कोर्स

बेसिक ज्वैलरी डिजाइन

कैड फॉर जेम्स एंड ज्वैलरी


बीएससी कोर्स

बीएससी इन ज्वैलरी डिजाइन

बैचलर ऑफ ज्वैलरी डिजाइन

बैचलर ऑफ एक्सेसरीज डिजाइन


डिप्लोमा कोर्स

डिप्लोमा इन ज्वैलरी डिजाइन एंड जैमोलॉजी

ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग


यहां से करें कोर्स

जैमोलॉजी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, मुंबई

जैमस्टोन्स आर्टिसन्स ट्रेनिंग स्कूल, जयपुर

इंडियन जैमोलॉजी इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली

जैम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, जयपुर

प्रमुख खबरें

Digital Arrest : पीड़ितों को मुआवजा देने पर विचार करने के लिए हितधारकों की बैठक आयोजित करने का केंद्र को निर्देश

Punjab में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए मतगणना शुरू

Goa Nightclub Fire | दिल्ली पहुंचते ही लूथरा भाइयों के साथ हुआ बड़ा खेल! गोवा ले गयी पुलिस, कोर्ट में करेगी पेश

Maharashtra: किसान ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी किडनी बेचने का दावा किया; चार साहूकार गिरफ्तार