रामायण संग्रहालय के लिए जमीन आवंटन नहीं कियाः DM

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2016

अयोध्या। केंद्र ने यहां एक रामायण संग्रहालय स्थापित करने की घोषणा की है और 151 करोड़ रूपए भी मंजूर किए हैं, लेकिन इसके लिए मोदी सरकार ने अब तक न तो किसी जमीन की पहचान की है और न ही राज्य सरकार ने कोई जमीन आवंटित की है। फैजाबाद के अतिरिक्त जिलाधिकारी विनोद कुमार ने कहा, ‘‘हमारे पास इस बारे में कोई सूचना नहीं है। मैं इस बारे में केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा की ओर से प्रस्तावित संग्रहालय की जमीन के निरीक्षण के बारे में सुन रहा हूं। मैं अभी इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकता।’’

 

फैजाबाद के जिलाधिकारी विवेक ने मंगलवार को बताया कि जिले के अधिकारियों को जमीन के बाबत केंद्र की तरफ से कोई पत्र नहीं मिला है। जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘जमीन के बारे में केंद्र सरकार की तरफ से हमें कोई औपचारिक संवाद प्राप्त नहीं हुआ है। जब भी हमें इस बारे में बताया जाएगा तो हम मामले को देखेंगे।’’ प्रस्तावित संग्रहालय के लिए मंगलवार को जमीन के ‘‘निरीक्षण’’ के लिए यहां आए शर्मा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरयू नदी के किनारे जमीन मिल जाएगी।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!