Shani Sade Sati: शनि की साढ़े साती में भूलकर भी न करें ऐसे काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

By अनन्या मिश्रा | May 25, 2023

हिंदू धर्म में शनिदेव को ऐसा भगवान माना जाता है, जिनको नाराज करना व्यक्ति को भारी पड़ सकता है। इसीलिए व्यक्ति सदैव शनिदेव को प्रसन्न रखना चाहता है। लेकिन अगर आप पर शनि की साढ़े साती चल रही है, तब भी आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साढ़े साती वाले व्यक्तियों को कई तरह की परेशानियां घेर लेती हैं और बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं। ऐसे में साढ़े साती के दौरान भूलकर भी ये काम नहीं करने चाहिए। ऐसा करने से शनिदेव आपसे अधिक नाराज हो सकते हैं।


मांस-मदिरा को कहें ना

शनिदेव को कर्मफल दाता कहा जाता है, क्योंकि वह व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। वहीं अगर आप पर शनि की साढ़ साती चल रही हो, तो इस दौरान भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से शनिदेव आपके नाराज हो सकते हैं। इसके अलावा प्रयास करें कि शनिवार के दिन तामसिक भोजन न करें।

इसे भी पढ़ें: Palmistry: अनामिका उंगली की बनावट बताती है जीवन के कई राज, जानिए कितने धनवान होंगे आप


काले कपड़े न पहनें

शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है। इसलिए अमूमन शनिवार को काले कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप पर भी साढ़े साती चल रही है। तो शनिवार के दिन किसी भी शुभ कार्य के दौरान काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए। क्योंकि इससे आपका बनता हुआ काम भी बिगड़ने की संभावना होती है। 


जानवरों को न करें परेशान

ऐसे भी जानवरों सताना नहीं चाहिए। लेकिन अगर आपके ऊपर शनि की साढ़े साती का प्रभाव है तो यह गलती भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। ऐसे समय में शनिवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाना लाभकारी होता है। वहीं शनिवार को किसी भी जानवर को भोजन कराने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। इस दौरान आप गाय को रोटी खिला सकते हैं। इससे साढ़े साती का असर कम होता है।


न करें खाने की बर्बादी

हम सभी को छोटे से सिखाया जाता है कि खाने की बर्बादी नहीं करनी चाहिए। शनि की साढ़े साती के दौरान आपको भूलकर भी ऐसा करने से बचना चाहिए। इस दौरान आप शनिवार को गरीब व जरूरतमंद को भोजन कराने के साथ दान देना चाहिए। वहीं अगर खाना बच जाता है तो उसे फेंकने की जगह किसी जानवर को खिला दें।


देर तक न सोएं

अगर आपके ऊपर शनि की साढ़े साती चल रही हैं तो आपको सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए। क्योंकि इससे शनिदेव आपसे रुष्ट हो सकते हैं। साढ़े साती में सूर्योदय से पहले सोकर उठना चाहिए और शनिदेव की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। शनिवार के दिन शनिदेव की विशेष पूजा-अर्चना करनी चाहिए और पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाना चाहिए। वहीं शाम के समय शनि मंदिर में कड़वे तेल का दीपक जलाना चाहिए।


गरीबों को न सताएं

अगर आप पर भी शनि की साढे साती चल रही है तो इस दौरान भूलकर भी किसी गरीब व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए। बता दें कि किसी गरीब व बुजुर्ग का अपमान करने से शनिदेव आपसे रुष्ट हो सकते हैं। इसलिए साढ़े साती के दौरान इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए।


प्रमुख खबरें

ईमेल के जरिए गोवा हवाई अड्डे पर बम रखे होने की मिली खबर, बढ़ाई गई सुरक्षा

इंडी अलायंस वाले पीएम की कुर्सी भी बांट लेंगे, Amit Shah बोले- बिहार में जाति की राजनीति खत्म करने के लिए मोदी सरकार जरूरी

Amethi Parliamentary Seat: स्मृति ईरानी ने भरा नामांकन, 1 मई को राहुल गांधी भर सकते हैं पर्चा!

June के अंत तक करीब 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की नीलामी की जाएगी : खान सचिव