इस्लाम के नाम पर कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी नहीं करें लोग: इमरान खान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2018

 इस्लामाबाद। पाकिस्तान में ईशनिंदा के मामले में मौत की सजा का सामना कर रही एक ईसाई महिला को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरी करने के बाद देश में हो रहे प्रदर्शनों के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने कट्टरपंथियों को सरकार से टकराव मोल नहीं लेने और तोड़फोड़ की हरकतें नहीं करने को कहा। प्रधानमंत्री ने वीडियो संदेश के जरिए देश को संबोधित किया और उनका संबोधन सिर्फ आसिया बीबी से जुड़े फैसले पर केंद्रित था।

 

गौरतलब है कि चार बच्चों की मां एवं 47 वर्षीय आसिया बीबी को ईंशनिंदा के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन देश की शीर्ष अदालत ने ऐतिहासिक फैसले में उन्हें बरी कर दिया। इसके बाद प्रदर्शन शुरू हो गये और कट्टरपंथियों ने धमकियां दी। खान ने कहा, ‘‘ मैं इन तत्वों (प्रदर्शनकारियों) से कहता हूं कि देश को चुनौती देने से बचें। अगर वे ऐसा करते हैं तो देश अपनी जिम्मेदारियां पूरी करेगा।’

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए