भाजपा का सहयोगी दल से लेना देना नहीं: अनुप्रिया पटेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2019

बरेली (उप्र)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका सहयोगी दल से कोई लेना देना नहीं है इसलिए उनकी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) अलग रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र है। 

 

अनुप्रिया ने संवाददाताओं से कहा,  अपना दल अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र है और जल्द ही पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति पर मंथन होगा। भाजपा को सहयोगी दल से कोई लेना देना नहीं है इसलिए यह कदम उठाना पड़ रहा है। अनुप्रिया यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आयी थीं।


यह भी पढ़ें: विवेक डोभाल मानहानि मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

 

उन्होंने बताया कि पार्टी ने भाजपा के सामने समस्याएं रखी थीं, भाजपा को 20 फरवरी तक समाधान के लिए समय दिया था लेकिन अब तक भाजपा ने कोई निर्णय नहीं किया है इसलिए अपना दल अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी की बैठक होगी और उस बैठक में पार्टी का जो फैसला होगा, वह उन्हें मंजूर होगा।

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा