चेहरे पर भूलकर भी न करें इन चीजों का इस्तेमाल, मुहांसे और एलर्जी से हो जाएंगे परेशान

By अनन्या मिश्रा | Mar 10, 2023

अक्सर हम सभी अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए कई तरह के प्रयोग करते हैं। वहीं धूल, धूप और डार्कनेस आदि से चेहरे को बचाने के लिए किए गए उपायों से कई बार नई मुसीबतक तैयार हो जाती है। चेहरे पर नए-नए प्रयोग करने से कई बार कुछ चीजों से एलर्जी हो जाती है। जिसके कारण स्किन हेल्दी और ग्लोइंग होने की जगह रैसज, खुजली, पिम्प्लेस, पैचेज और एक्ने आदि की समस्या हो जाती है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन चीजों का चेहरे पर भूलकर भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वरना आप नई मुसीबत में पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कि वह कौन सी 4 चीजें हैं।


नींबू का रस

यदि आप भी नींबू के रस का चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि इससे आपको स्किन रिलेटेड कई सारी समस्याएं हो सकती हैं। नींबू के रस का चेहरे पर इस्तेमाल किए जाने से रैसज, पिम्पल्स, डार्क स्पॉट्स जैसी समस्याएं होना शुरू हो सकती हैं। हालांकि आप फेसपैक में नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही यह स्किन से रिलेटेड कई समस्याओं से निजात भी दिलाता है।


बॉडी लोशन

आपने कई बार देखा होगा कि कई लोग फेस पर बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन शायद आपको इस बारे में पता हो कि बॉडी लोशन चेहरे पर लगाने से पिम्पल्स और रैसेज जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। बता दें कि बॉडी लोशन का टेक्सचर गाढ़ा होने के कारण यह आपके फेस पर कील, मुंहासे आदि निकल सकते हैं। इसलिए भूलकर भी फेस पर बॉडी लोशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: हेयर ग्रोथ में मददगार है विटामिन सी, बस ऐसे करें इस्तेमाल

नीम या ग्रीन टी

जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें अपने फेस पर ग्रीन टी या फिर नीम का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ग्रीन टी या नीम के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर रैसेज की समस्या हो सकती है। साथ ही इससे आपकी स्किन रूखी और ड्राई भी हो सकती है। इसलिए आपको अपने फेस पर ग्रीन टी या नीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।


रबिंग एल्कोहल न लगाएं

इसके अलावा फेस पर कबिंग एल्कोहल नहीं लगाना चाहिए। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को काफी सारा नुकसान हो सकता है। हालांकि आप छोटे-मोटे घाव को ठीक करने के लिए रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन रबिंग एल्कोहल का इस्तेमाल फेस पर करने से बचना चाहिए, नहीं तो आप खूबसूरत दिखने की जगह लुक को खराब कर बैठेंगी।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा