जीवन में चाहते हैं धन-दौलत तो बुधवार को करें ये ज्योतिषीय उपाय

By प्रिया मिश्रा | Aug 31, 2021

बुधवार के दिन गणेश जी की अराधना करने का विशेष महत्व होता है। गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है और किसी भी शुभ काम की शुरुआत से पहले उनकी पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि गणेश जी की पूजा-अर्चना करने से सभी संकट दूर होते हैं। बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से सुख--समृद्धि बढ़ती है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बुधवार को कुछ ज्योतिषीय उपाय करने से गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है- 

इसे भी पढ़ें: लक्ष्मी जी को करना है प्रसन्न तो शुक्रवार को पढ़ें यह मंत्र, भर जाएगी आपकी तिजोरी


बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित होता है। बुधवार को गणपति बप्पा की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस दिन गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और मोदक या लड्डू का भोग लगाएं। ऐसा करने से गणपति बप्पा प्रसन्न होंगे और आपकी सारी मनोकामनाएँ पूरी होंगी। 


यदि घर में पैसा नहीं टिकता हो या आर्थिक हानि हो रही है तो बुधवार के दिन हरी मूंग का दान दें। इसके अलावा सवा पाँव हरी मूंग को पानी में उबाल लें और इसमें चीनी और घी मिलाकर गाय को खिलाएँ। ऐसा करने से आर्थिक बाधाएँ दूर होती हैं और धन लाभ होता है। 


बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाने से दरिद्रता दूर होती है। इसके अलावा साल या महीने के किसी एक बुधवार को अपने वजन के बराबर घास या चारा खरीदें और इसे किसी गौशाला में दान कर दें। 


बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर में जाकर बप्पा को सिंदूर, फूल और दूर्वा अर्पित करें। बुधवार के दिन किसी काम के लिए बाहर जा रहे हों तो माथे पर लाल सिन्दूर का टीका लगाकर घर से बाहर निकालें। ऐसा करने से आपको कार्य में सफलता मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: बहुत किस्मतवाली होती हैं वो लड़कियां जिनकी हथेली पर होते हैं यह चिन्ह

बुधवार के दिन गणेश जी को गुड़ और गाय के शुद्ध घी का भोग लगाएं। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है। 


बुधवार को हरा रंग धारण करना लाभदायक माना जाता है। कोशिश करें कि इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनें या फिर हरे रंग का कोई रुमाल अपनी जेब में रखें। बुधवार के दिन किसी महत्वपूर्ण काम के लिए जा रहे हों तो घर से निकलते समय सौंफ खाकर बाहर जाएं। ऐसा करने से आपको कार्य में सफलता मिलेगी।

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग