सर्दियों में इस तरह से करें अपने गर्म कपड़ों की देखभाल

By वरूण क्वात्रा | Jan 10, 2018

फैशन के इस युग में आपको हर मौसम के लिए बेहद सुंदर व स्टाइलिश ड्रेस मिल जाएगी। अगर बात सर्दियों की हो तो आपको इस मौसम के लिए स्टाइलिश कपड़े खरीदना ही काफी नहीं है, बल्कि आपको उसकी सही तरीके से देखभाल करनी भी आनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं सर्दियों में कैसे करें अपने कपड़ों की देखभाल−

इनर वियर

सर्दियों में बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई थर्मल वियर अर्थात इनर वियर का प्रयोग करता है। यह आपको ठंड से बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन अगर बात इनकी केयर की हो तो इन्हें साफ करने के लिए आप किसी डिटर्जेंट के स्थान पर वूलन के लिए इस्तेमाल होने वाले लिक्विड डिटर्जेंट का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही इन्हें बहुत जोर से रगड़ कर साफ नहीं करें।

 

फर के कपड़े

फर के कपड़े देखने में जितने अच्छे लगते हैं, इनका रख−रखाव उतना ही कठिन होता है। फर के कपड़ों को स्टोर करने के लिए कभी भी प्लास्टिक बैग का प्रयोग न करें क्योंकि इससे फर के सूखने की संभावना रहती है। वहीं अगर आप इन्हें किसी पार्टी में पहनकर जा रहे हैं तो फर के कपड़ों के ऊपर कभी भी परफ्यूम आदि का प्रयोग न करें। दरअसल, परफ्यूम में मौजूद एल्कोहल आपके फर को खराब कर देगा। फर वाले कपड़ों को साल में एक बार फर क्लीनर से अवश्य साफ करवाना चाहिए। इससे इनकी उम्र लंबी होती है। 

 

लेदर जैकेट

इस मौसम में लेदर जैकेट सभी की फेवरिट होती है। यहां खास बात यह है कि इसका रख−रखाव भी बेहद आसान होता है। आपको इसे साफ करने के लिए सिर्फ एक हल्के मुलायम ब्रश से जैकेट को रगड़ना होता है।

 

कार्डिगन और स्कार्फ 

कार्डिगन को भी हमेशा हल्के हाथों से ही धोया जाता है। इन्हें मशीन में धोने से ये खराब हो जाते हैं। इनकी नेचुरल चमक को बरकरार रखने के लिए आप लिक्विड सॉफट डिटर्जेंट का प्रयोग करें। साथ ही इन्हें बहुत देर तक तेज धूप में न रखें। इसके अतिरिक्त इसे कभी भी न टांगें, बल्कि हमेशा तय करके अलमारी में रखें। आमतौर पर घरों में कार्डिगन को हैंगिंग नेल पर टांग दिया जाता है, लेकिन इससे इनका आकार प्रभावित होता है। वहीं स्कार्फ को बार−बार धोने की आवश्यकता नहीं होती। बस आप इन्हें कुछ देर धूप में रखने के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

अन्य टिप्स

गर्म कपड़ों के रख−रखाव के दौरान कुछ अन्य बातों का भी ख्याल रखना होता है। सबसे पहले तो आप सस्ते के चक्कर में हल्की क्वालिटी के कपड़े न खरीदें। यह न सिर्फ जल्दी खराब होते हैं, बल्कि इससे आपकी स्किन पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।

 

अगर आपने गर्म कपड़े धोए हैं और वह सूखे नहीं हैं तो उन्हें सुखाने के लिए कभी भी प्रेस का प्रयोग न करें। इससे आपके कपड़े पुराने लगने लगते हैं। साथ ही अपने कपड़ों की चमक बरकरार रखने के लिए उन्हें धूप में हमेशा उल्टा करके ही सुखाएं। अन्यथा उनका रंग उड़ने का डर बना रहेगा। 

 

अगर आपके किसी वुलनवियर में रोएं निकल आए हैं तो आप सैंडपेपर के इस्तेमाल से उन्हें आसानी से निकाल सकते हैं। इससे आपका वुलनवियर पहनने पर पुराना व अजीब नहीं लगेगा।

 

वरूण क्वात्रा

प्रमुख खबरें

Goldy Brar Murder In California | क्या सच में कैलिफोर्निया में मार डाला गया गैंगस्टर गोल्डी बरार? अमेरिकी पुलिस ने बयान जारी करके किए चौंकाने वाले खुलासे

Indigo ने IGI Airport से यात्रियों के लिए शुरू की खास पहल, अब मिलेगी स्पेशल मदद, देखें डिटेल्स

Google में कर्मचारियों की नौकरी पर लटक रही तलवार, लगातार जा रही नौकरी

लोकसभा चुनाव 2024: कॉमेडियन श्याम रंगीला वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव