केशव प्रसाद मौर्य को शिकस्त देने वाली पल्लवी पटेल कौन हैं ? जिनके खिलाफ सगी बहन ने किया था चुनाव प्रचार

By अनुराग गुप्ता | Mar 11, 2022

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू विधानसभा क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने 7,337 वोटों से भाजपा के कद्दावर नेता केशव प्रसाद मौर्य को शिकस्त दी है। इस दौरान पल्लवी पटेल को 1,06,278 वोट मिले जबकि केशव प्रसाद मौर्य को 98,941 वोट से ही संतोष करना पड़ा। आपको बता दें कि पल्लवी पटेल के खिलाफ उनकी बहन अनुप्रिया पटेल ने भी चुनावी प्रचार किया था। लेकिन फिर भी केशव प्रसाद मौर्य जीत दर्ज नहीं कर पाए। 

इसे भी पढ़ें: UP में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी अपना दल (सोनेलाल), NDA की जीत के बाद अनुप्रिया पटेल ने कही यह बड़ी बात 

कौन हैं पल्लवी पटेल ?

पल्लवी पटेल अपना दल (सोनेलाल) प्रमुख अनुप्रिया पटेल की सगी बहन और सोनेलाल पटेल की बेटी हैं। आपको बता दें कि सोनेलाल पटेल ने अपना दल की स्थापना की थी। लेकिन उनके निधन के बाद साल 2009 में पत्नी कृष्णा पटेल ने पार्टी को मोर्चा संभाला और धीरे-धीरे पार्टी को और ज्यादा मजबूत करने का प्रयास किया।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अपना दल ने भाजपा के साथ गठबंधन किया और दो सीटों पर जीत दर्ज की। इनमें से एक सीट मिर्जापुर की थी जिस पर कृष्णा पटेल की बेटी अनुप्रिया पटेल जीती था। जिन्हें साल 2016 में केंद्रीय मंत्री बनने को सौभाग्य मिला था। हालांकि अनुप्रिया पटेल के बढ़ते कद की वजह से अपना दल में दो फाड़ हो गई और फिर 2016 में ही अनुप्रिया पटेल ने अपना दल (सोनेलाल) का गठन किया। जबकि कृष्णा पटेल अपना दल को मजबूत करने में जुटी हुई थीं।

इसके बाद बेटी अनुप्रिया पटेल ने भाजपा के साथ गठबंधन को आगे बढ़ाया। जबकि कृष्णा पटेल अपनी दूसरी बेटी पल्लवी पटेल के साथ समय-समय पर कई गठबंधनों का हिस्सा रहीं। पिछले लोकसभा चुनाव में कृष्णा पटेल ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और इस बार के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनावः दलबदलुओं को नहीं मिली कामयाबी, 21 में से सिर्फ चार को मिली जीत 

सिराथू में तीन बहुओं ने मांगा था वोट

केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ तीन बहुओं ने एकसाथ समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगा था। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और सपा सांसद जया बच्चन ने पल्लवी पटेल के लिए एक रैली की थी। उस रैली में डिंपल यादव ने कहा था कि इस बार तीन बहुएं आपके बीच आई हैं। सिराथू की बहू पल्लवी पटेल, इलाहाबाद की बहू जया बच्चन और उत्तर प्रदूश की बहू मैं डिंपल यादव।

प्रमुख खबरें

Premature Delivery: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, गर्भवती महिलाओं को हो रही प्रीमैच्योर डिलीवरी, शिशुओं के स्वास्थ्य पर गंभीर असर

भारत-रूस के संबंधों पर किसी देश का वीटो नहीं, पुतिन की यात्रा से नाराज US को जयशंकर की दो टूक

केरल HC से पलक्कड़ MLA को राहत, बलात्कार केस में गिरफ्तारी पर रोक

सीएम धामी का दावा, जनता से किया हर वादा निभाया, UCC लागू, चारधाम यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम