कोरोना मरीज के संपर्क में आए RMLअस्पताल के डॉक्टर-नर्स, क्वारनटीन में रहने को कहा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2020

नयी दिल्ली। आरएमएल अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के उपचार में शामिल चिकित्सकों एवं नर्सों समेत 14 चिकित्साकर्मियों को उनके घरों में पृथक रहने को कहा गया है और उनके नमूनों की जांच की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि एक नर्स को रविवार शाम को बुखार आ गया था, इसलिए पूरी टीम को अपने-अपने घरों में पृथक रहने को कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: यदि हमने लॉकडाउन का पालन नहीं किया, तो देश वायरस को फैलने से रोकने में नाकाम हो जाएगा: केजरीवाल

सूत्र ने कहा, ‘‘छह चिकित्सकों एवं नर्सों की यह टीम और अन्य कर्मी कोविड-19 के मरीजों के संपर्क में आए थे। इनमें से एक नर्स को आज शाम से बुखार है जिसके बाद पूरी टीम को घर पर पृथक रहने के लिए भेज दिया गया। उनके नमूने (जांच के लिए) लिए गए हैं।’’’ दिल्ली में कोविड-19 के 72 मामले सामने आए हैं और देशभर में इसके 1,024 मामले दर्ज किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधा, कहा - राज्य में गांधी के नाम पर रखेंगे रोजगार योजना का नाम

India Oman Trade | भारत ने ओमान के साथ व्यापार समझौते में डेयरी, सोना-चांदी, फुटवियर को संवेदनशील सूची में रखा

रूस से खरीदा तेल तो लगेगा तगड़ा टैरिफ, अमेरिकी सीनेट में आया नया बिल

रिश्ते में चाहिए सुकून तो पार्टनर के साथ रात में करें ये 7 काम