Earthquake के दौरान ऑपरेशन थियेटर में हिल रहे थे सारे उपकरण, लेकिन सर्जरी कर रहे डॉक्टर कर्तव्य से जरा भी नहीं डिगे

By नीरज कुमार दुबे | Mar 23, 2023

डॉक्टरों को भगवान का दर्जा ऐसे ही नहीं दिया जाता। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल दो दिन पहले उत्तर भारत में जबरदस्त भूकंप के झटके आये। यह झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किये गये और उस दौरान हर कोई अपनी जान बचाने के चक्कर में घर से या जिस भी इमारत में वह मौजूद था, वहां से निकल कर भागा। लेकिन इस भयानक भूकंप के बीच डॉक्टरों की एक टीम अपने कर्तव्य से नहीं डिगी।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में पर्यटकों का मन हो रहा ट्यूलिप ट्यूलिप, Tulip Garden खुलते ही पर्यटकों से हुआ गुलज़ार

सर्जरी के जरिये एक महिला की डिलिवरी करा रही डॉक्टरों की टीम ने देखा कि महिला और बच्चे की जान भी उतनी ही कीमती है जितनी उनकी खुद की। भूकंप के दौरान ऑपरेशन थियेटर में सारे उपकरण हिल रहे थे लेकिन डॉक्टर अपने कर्तव्य से जरा भी नहीं हिले। डॉक्टरों और मेडिकल टीम के इस कार्य की सभी ओर सराहना हो रही है। कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress