Maa Lakshmi Ki Aarti: मां लक्ष्मी की आरती करने से घर आती है सुख-समृद्धि, दुख-दरिद्रता से मिलती है मुक्ति

By अनन्या मिश्रा | Feb 14, 2025

हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष विधान होता है। धार्मिक मान्यता है कि जो भी जातक इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करता है, उसके जीवन में कभी भी धन-संपदा की कमी नहीं होती है और जातक पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा और आशीर्वाद बना रहता है। लक्ष्मी माता को धन एवं सुख समृद्धि की देवी भी माना जाता है। माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि से घर परिवार और  कारोबार में वृद्धि होती है। मां लक्ष्मी की पूजा के साथ आरती भी करनी चाहिए। 


मां लक्ष्मी की आरती

ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।

तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥

इसे भी पढ़ें: Vishnu Ji Ki Aarti: विष्णु भगवान की आरती करने से चमक जाएगी फूटी किस्मत, धन और सौभाग्य में भी होगी वृद्धि


ओम जय लक्ष्मी माता॥


उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।

सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥


ओम जय लक्ष्मी माता॥


दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।

जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥


ओम जय लक्ष्मी माता॥


तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता।

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥


ओम जय लक्ष्मी माता॥


जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता।

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥


ओम जय लक्ष्मी माता॥


तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥


ओम जय लक्ष्मी माता॥


शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता।

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥


ओम जय लक्ष्मी माता॥


महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता।

उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता॥


ओम जय लक्ष्मी माता॥


दोहा

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यम्, नमस्तुभ्यम् सुरेश्वरि। 

हरिप्रिये नमस्तुभ्यम्, नमस्तुभ्यम् दयानिधे।।


पद्मालये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं च सर्वदे। 

सर्व भूत हितार्थाय, वसु सृष्टिं सदा कुरुं।।

प्रमुख खबरें

Ayurvedic Diet for Winter: सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए इन खाद्य पदार्थों का सेवन, जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हैदराबाद में The Raja Saab के गाने के लॉन्च पर अभिनेत्री Nidhi Agarwal की सुरक्षा पर सवाल, बेकाबू भीड़ ने घेरा

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट