Astrology Tips: इंटरव्यू देने जाने से पहले इस उपाय को करने से बढ़ जाएगी नौकरी मिलने की संभावना

By अनन्या मिश्रा | Dec 21, 2024

अच्छी नौकरी पाने के लिए हम सभी न जाने कितनी मेहनत करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पूरी तैयारी के बाद भी इंटरव्यू क्लियर नहीं हो पाता है। या फिर सिलेक्शन होते-होते रह जाता है। इसके पीछे तो कई कारण माने जाते हैं, साथ ही यह भी माना जाता है कि तैयारी में कहीं कोई कमी रह गई होगा। लेकिन जब खूब मेहनत करने के बाद भी कामयाबी न मिले, तो यह आपकी कुंडली में बैठे ग्रहों का भी खेल हो सकता है। 


कई बार नौकरी पाने में ग्रह भी रोड़ा बन जाते हैं और सफलता पाने में कई तरह की बाधाएं आती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ग्रहों को शांत करने के लिए, ग्रहों की शुभता पाने के लिए और इंटरव्यू में सिलेक्शन पाने के लिए कुछ सरल ज्योतिष टिप्स अपना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Sagittarius Horoscope 2025: धनु राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल


इंटरव्यू में सेलेक्ट होने का उपाय

अगर आप भी जॉब इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो घर से एक लाल कपड़ा ले लें। अब लाल कपड़े में आपको 4 चीजें रखकर पोटली ले लें। लाल कपड़े में एक लौंग, एक कौड़ी, एक हल्दी की गांठ और एक पर्ची पर उस पद का नाम लिखें, जिस पोस्ट के लिए आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं।


लाल कपड़े में इन 4 चीजों को रखकर एक पोटली बनाकर इसके बैग या फिर पर्स में रख लें। इसको आप इंटरव्यू के लिए जाते समय अपने साथ ले जाएं। इस पोटली को तब तक अपने बैग में रखें, जब तक आपकी नौकरी नहीं लग जाती है। इस उपाय को करने से आप इंटरव्यू में आसानी से सेलेक्ट हो जाएंगे। जिससे आपको एक अच्छी नौकरी प्राप्त होगी।


इस बात का ध्यान रखें कि इस उपाय के भरोसे न बैठें, बल्कि अपनी मेहनत न छोड़ें। इस ज्योतिष उपाय के जरिए ग्रहों की अशुभता दूर होती है। आपको अपनी मेहनत और तैयारी पूरी कर करनी है। वहीं अगर आपकी तैयारी पूरी है, तो आपको मेहनत के साथ-साथ भाग्य और ग्रहों का साथ पाने के लिए इस उपाय को करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।


प्रमुख खबरें

Goa Night Club Fire में 25 मौतों पर कांग्रेस का हंगामा, मुख्यमंत्री सावंत के इस्तीफे की मांग

CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने ग्रुप A, B, C के विभिन्न पदों पर आवेदन शुरू किए, जानें आखिरी तारीख

Benin में तख्तापलट की कोशिश नाकाम, गृह मंत्री का ऐलान, राष्ट्रपति टैलोन सुरक्षित

Omar Abdullah की लाइफ सपोर्ट टिप्पणी पर बीजेपी का Rahul Gandhi पर हमला