आयरन मैन का नया धमाका, अब रॉबर्ट डाउनी जानवरों के बनेंगे सुपरहीरो

By रेनू तिवारी | Oct 14, 2019

आयरन मैन के नाम से दुनियाभर में मशहूर रॉबर्ट डाउनी जूनियर फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। मार्वल सीरीज की सबसे बड़ी फिल्म एवेंजर्स एंडगेम में सुपर हीरो आयरन मैन का अंत हो गया था। जिसके बाद फैंस काफी मायूस हो गये थे लेकिन अब रॉबर्ट डाउनी जूनियर आयरन मैन के टोनी स्टार्क के किरदार से निकल कर फिल्म Dolittle में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। फिल्म  Dolittle का पहला पोस्टर रिलीज भी हो गया है। पोस्टर में रॉबर्ट डाउनी कई सारे जानवरों के बीच दिखाई दे रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: रणबीर से शादी करने के बाद क्या आलिया के लिए बदल जाएंगे ये दोस्ती वाले रिश्ते?

Dolittle एक रॉबर्ट डाउनी जूनियर की आगामी अमेरिकी कॉमेडी फिल्म है, जिसे स्टीफन गागन द्वारा निर्देशित किया जा रहा हैं। इस फिल्म को गगन और थॉमस शेफर्ड द्वारा लिखा गया है। यह ह्यूग लॉफ्टिंग द्वारा बनाए गए डॉक्टर डोलिटेक के चरित्र पर आधारित है, जो मुख्य रूप से डॉक्टर डॉयलेट के यात्राएं हैं। रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने एंटोनियो बंडेरस और माइकल शीन के साथ शीर्षक भूमिका के रूप में अभिनय किया। वॉयस कास्ट में एम्मा थॉम्पसन, रामी मालेक, जॉन सीना, कुमैल नानजियानी, ओक्टाविया स्पेंसर, टॉम हॉलैंड, क्रेग रॉबिन्सन, राल्फ फेनेस, सेलेना गोमेज़ और मैरियन सेसिलार्ड शामिल हैं। फिल्म 17 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: जानिए करीना कपूर ने शाहिद की फिल्म ‘कबीर सिंह’ को लेकर क्या कहा?

खास बात यह है कि यह फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के बाद उनकी पहली फिल्म है इस वजह से फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस फिल्म को पहले The Voyage of Doctor Dolittle नाम से रिलीज किया जाने वाला था। अब ये फिल्म Dolittle नाम से रिलीज होगी। 

 

प्रमुख खबरें

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ

IPL 2026 ऑक्शन में कार्तिक शर्मा बने अनकैप्ड सनसनी, CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा

आईआईएम, केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय स्कूलों की स्थापना पर फोकस, तेलंगाना CM ने की वित्त मंत्री से मुलाकात

Jan Gan Man: Ashwini Upadhyay की नई PIL ने SIR मामले को दिया नया मोड़, अब हर घुसपैठिये की मुश्किल बढ़ेगी!