घरेलू कारों की बिक्री सितंबर में 15 प्रतिशत बढ़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2016

घरेलू यात्री कारों की बिक्री सितंबर में 15.14 प्रतिशत बढ़कर 1,95,259 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 1,69,590 इकाई थी। कुल यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में 19.92 प्रतिशत बढ़कर 2,78,428 इकाई रही जो एक साल पहले इसी माह में 2,32,170 इकाई थी।

 

सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के अनुसार देश में मोटरसाइकिल की बिक्री आलोच्य महीने में 16.33 प्रतिशत बढ़कर 11,86,770 इकाई रही जो पिछले साल सितंबर महीने में 10,20,204 इकाई थी। कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री इस साल सितंबर महीने में 21.59 प्रतिशत बढ़कर 18,68,993 इकाई रही जो 2015 के इसी महीने में 15,37,104 इकाई थी। सियाम के अनुसार हालांकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में 1.95 प्रतिशत घटकर 61,621 इकाई रही जो एक साल पहले सितंबर महीने में 62,845 इकाई थी। विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री इस वर्ष सितंबर में 20.16 प्रतिशत बढ़कर 22,60,992 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 18,81,643 इकाई थी।

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा