Stainless Steel की घरेलू मांग 2024-25 तक सालाना नौ प्रतिशत की दर से बढ़ेगी : रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2023

स्टेनलेस स्टील की घरेलू मांग 2024-25 तक सालाना नौ प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही है। 2021-22 में स्टेनलेस स्टील की मांग 40 लाख टन थी। क्रिसिल रेटिंग्स ने रिपोर्ट में कहा, ‘‘स्टेनलेस स्टील की घरेलू मांग 2024-25 तक सालाना नौ प्रतिशत की वृद्धि (सीएजीआर) से बढ़ने का अनुमान है। यह बीते पांच वित्त साल की 4.5 प्रतिशत की वृद्धि दर की तुलना में दोगुना है।’’

मांग में वृद्धि रेलवे में स्टेनलेस स्टील को और ज्यादा अपनाने से हो रही है। बुनियादी ढांचे में व्यय के लिहाज से इसपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा वाहन और निर्माण क्षेत्रों में भी मांग बढ़ रही है। क्रिसिल रेटिंग्स में निदेशक अंकित हाखू ने कहा, ‘‘स्टेनलेस स्टील को इसलिए ज्यादा अपनाया जाने लगा है क्योंकि यह लंबा चलता है और इसके रखरखाव में ज्यादा खर्च भी नहीं आता। रेलवे में इसकी मांग 2024-25 तक तिगुनी होने का अनुमान है और 2023-25 के दौरान इस धातु की बढ़ती मांग में इस क्षेत्र की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत होगी।’’ इसमें कहा गया, ‘‘हाल में पेश बजट में रेलवे कोच के विनिर्माण के लिए आवंटन दोगुना कर 47,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

ऐसी कोई भी हरकत...पुतिन के घर पर 91 ड्रोन बरसाया, मोदी को भयंकर गुस्सा आया

Dhurandhar ने बॉलीवुड पर साउथ सिनेमा के हमले को नाकाम किया, दूसरा पार्ट डरा देगा, Ram Gopal Varma का दावा

Dushyant Kumar Death Anniversary: हिंदुस्तानी गजल से मशहूर हुए दुष्यंत कुमार

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने सऊदी अरब को लेकर किया ऐसा ऐलान, गल्फ बाजार में घमासान मचना तय!