Gurugram में न्यायाधीश के घर से नकदी और आभूषण चुराकर घरेलू सहायिका फरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2024

पटौदी अदालत के न्यायाधीश के घर पर काम करने वाली एक घरेलू सहायिका कथित तौर पर वहां से नकदी और आभूषण चुराकर फरार हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कथित घटना बृहस्पतिवार को तब हुई जब न्यायाधीश घर पर नहीं थे। शिकायत के मुताबिक, घरेलू सहायिका रिया एक अप्रैल से न्यायाधीश के घर पर काम कर रही थी।

शिकायतकर्ता ने कहा, ‘‘इसके लिए दिल्ली की एक सेवा प्रदाता एजेंसी को अग्रिम वेतन और कमीशन के तौर पर42 हजार रुपये दिये गये थे। ’’ शिकायत में कहा गया है, ‘‘न्यायाधीश बृहस्पतिवार को घर पर नहीं थे और नौकरानी अलमारी में रखे 50,000 रुपये, सोने की चेन और कुछ सिक्के चुराकर भाग गई। जब उसके नंबर पर कॉल किया गया तो फोन बंद मिला। जब एजेंसी से संपर्क किया, तो उन्होंने उसके बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया।’’

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद बृहस्पतिवार को पटौदी पुलिस थाने में रिया और एजेंसी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 381 (नौकर द्वारा चोरी), 420 (धोखाधड़ी), 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्रमुख खबरें

हरियाणा में बस में आग लगने से लोगों की मौत होने का समाचार अत्यंत दुखद : Droupadi Murmu

महिला पर अत्याचार का किसी को नहीं अधिकार, स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में भड़के कांग्रेस नेता ने कर दी ये मांग

जिद्दी से जिद्दी पेट की चर्बी होगी दूर, बस पिएं जामुन और दालचीनी की ड्रिंक, नोट करें रेसिपी

Shivling Puja: भगवान शिव और मां पार्वती के अलावा शिवलिंग पर विराजते हैं ये देवी-देवता, आप भी लें आशीर्वाद