मुसलमानों को देश से निकालूंगा...डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा राष्ट्रपति बनने को लेकर कर दिया ऐसा ऐलान, पूरी दुनिया हो गई परेशान

By अभिनय आकाश | Oct 31, 2023

यूरोप में हमास समर्थक लाखों लोगों को सड़कों पर प्रदर्शन करता देख अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा बयान दिया है जिसने हंगामा खड़ा कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप का ये बयान मुस्लिम शर्णार्थियों को लेकर है। जिन्होंने पूरे यूरोप को अपनी चपेट में ले लिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज यूरोप और अमेरिका की सड़कों पर जो हो रहा है वो काफी चिंताजनक है। हम यूरोप जैसा नहीं बनना चाहते जहां आज हर कोने  पर जिहाद ही दिखता है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं दोबारा राष्ट्रपति बनते ही देश से इस्लामिक कट्टर आतंकियों को निकाल दूंगा। 

इसे भी पढ़ें: नई जिम्मेदारी के लिए तैयार...President नहीं इस बड़े पद के साथ अमेरिकी संसद में ट्रंप करेंगे वापसी

हैरानी की बात देखिए कि डोनाल्ड ट्रंप ने ये बयान यहूदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया है। इस बयान के बाद इजरायल में डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ हो रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यक्रम में बैठे लोगों से पूछा कि आपको मेरा वो ट्रैवल बैन याद है जिसमें मैंने मुस्लिमों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था। ट्रंप ने कहा कि जिस दिन मैं दोबारा राष्ट्रपति बनूंगा उस ट्रैवल बैन को दोबारा लागू कर दूंगा। आपको याद दिला दें कि 2017 में राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने इरान, इराक, लीबिया समते कई मुस्लिम देशों के लोगों की एंट्री अमेरिका में बैन कर दी थी।  

इसे भी पढ़ें: ट्रंप की प्रचार अभियान टीम ने मुझे पिंजरा भेजा: निक्की हेली

जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद इस फैसले को पलट दिया गया। अब ट्रंप ने दोबारा इसको मुद्दा बना लिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज यूरोप की सड़कों का हाल देखिए। किस तरह से कट्टरता बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में बसे यहूदियों और हिन्दुओं को खुश करने में जुट गए हैं। अमेरिका में यहूदी लॉबी बेहद मजबूत हैं और चुनाव में भी अहम भूमिका निभाते हैं। 

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत