Donald Trump का नया फरमान, ऑटो बाजार में मचा हाहाकार, विदेश में बनी कारों को लेकर किया फैसला

By रितिका कमठान | Mar 27, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से टैरिफ बम को कई देशों पर फेंका है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में आयात होने वाली कारों पर टैरिफ को 25 फीसदी तक बढ़ा दिया है। डोनाल्ड ट्रंप का ये फैसला वैश्विक स्तर पर काफी असर डाल सकता है। माना जा रहा है कि इससे ग्लोबल ट्रेड वार बढ़ सकता है। 

 

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के मुताबिक दो अप्रैल से नया टैरिफ लागू होगा। इस टैरिफ को लगाने से अमेरिका को लगभग 100 अरब डॉलर का फायदा हो सकता है। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढावा मिल सकता है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि दूसरी तरफ ऑटोमोबाइल कंपनियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। 

 

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाया गया ये टैरिफ इम्पोर्टेड कार और ऑटो पार्ट्स पर लगाया जाएगा। ट्रंप का मानना है कि इससे अमेरिकी ऑटो कंपनियों का रेवेन्यू बढ़ेगा। हालांकि इससे अधिक महंगाई होने की संभावना भी बनी हुई है क्योंकि अतिरिक्त टैरिफ का बोझ जनता पर डाला जा सकता है।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो अप्रैल से भारत व कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहे है, जिसका ऐलान पहले ही हो चुकी है। इस महीने अमेरिका की संसद में बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत जैसे कई देश अधिक टैरिफ वसूलते है, अब अमेरिका भी ऐसा करेगा। दो अप्रैल से जब टैरिफ का बोझ बढ़ेगा तो ट्रेड वॉर की शुरुआत हो सकती है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील