अमेरिका एक बार फिर नेतृत्व करने को तैयार है: निक्की हेली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2017

वाशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एशिया यात्रा दर्शाती है कि अमेरिका एक बार फिर नेतृत्व करने को तैयार है। वहीं इस दौरे ने उत्तर कोरिया की ओर से प्रदत सुरक्षा खतरों का जवाब देने और एक स्वतंत्र एवं खुले हिन्द-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देना की अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।

हेली ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हालिया एशिया दौरा दर्शाता है कि अमेरिका एक बार फिर विश्व के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र का नेतृत्व करने को तैयार है। इसमें अपने दोस्तों एवं सहयोगियों के साथ दृढ़ता से खड़े रहना, हमें धमकाने वालों को जवाब देना और अमेरिका के लोगों एवं अमेरिकी व्यापार के हित में काम करना शामिल है।’’ राष्ट्रपति के अपने 12 दिन के एशियाई दौरे से लौटने के एक दिन बाद उन्होंने कहा कि ट्रंप के दौरे ने उत्तर कोरिया द्वारा पेश किए जा रहे सुरक्षा खतरों का जवाब देने की अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘किम जोंग-उन पहले से कहीं अधिक अलग-थलग पड़ गए हैं और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा पारित अभी तक के सबसे शक्तिशाली प्रतिबंध प्रस्ताव की मार झेल रहे हैं।’’ हेली ने कहा कि आखिरकार, राष्ट्रपति ने निष्पक्ष व्यापार और नए निवेश का प्रचार कर अमेरिकी समृद्धि की दिशा में कदम उठाया, जिससे परिश्रमी अमेरिकी नागरिकों को नई नौकरियां मिल पाएंगी।

व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप की पांच देशों की एशिया यात्रा से मौजूदा संबंध मजबूत हुए हैं और उच्च मानक नियमों को बढ़ाया है जो क्षेत्रीय विकास एवं समृद्धि को संभव बनाएंगे।

प्रमुख खबरें

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव

Sabudana For Glowing Skin: नए साल पर पाएं बेदाग निखरी त्वचा, साबूदाना फेस पैक से घर बैठे पाएं चांद सा चेहरा

New Year पर सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम, Jammu Border पर मुस्तैद BSF