iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर! ट्रंप के टैरिफ के कारण मंहगा होने वाला है आपका पसंदीदा फोन

By Kusum | Apr 09, 2025

आईफोन के यूजर्स और प्रेमियों के लिए  बुरी खबर है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंफ की टैरिफ पॉलिसी के चलते पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची है। खासतौर से चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर ने कई चीजों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। कहा जा रहा है कि अब इसका असर आईफोन की कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है। 


बता दें  कि, डोनाल्ड ट्रंप ने जब रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी लागू किया तो उन्होंने दावा किया था कि उनकी इस नई टैरिफ नीति से अमेरिका में नौकरियां और फैक्ट्रियां वापस आएंगी। लेकिन इससे स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। सीएनएन पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, वेडबश सिक्योरिटीज के ग्लोबल टेक्नोलॉजी रिसर्च हेड डैन आइव्स ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि, अगर आईफोन का उत्पादन अमेरिका में शुरू होता है तो इसकी कीतम करीब 3.500 डॉलर यानी की लगभग 3.5 लाख रुपये तक पहुंच सकती है जो मौजूदा कीमत से तीन गुना ज्यादा होगी। 

आईफोन के मंहगा होने के पीछे मुख्य वजह अमेरिका में उत्पादन लागत का बढ़ना है। आइव्स के मुताबिक, एशिया में मौजूदा सप्लाई चेन को अमेरिका में दोहराने में एप्पल को करीब 30 अरब डॉलर का खर्च आएगा और सिर्फ 10 प्रतिशत उत्पादन को शिफ्ट करने में ही तीन साल कासमय लग जाएगा। 

Latest Gadgets News in hindi at Prabhasakshi

प्रमुख खबरें

No Foundation Makeup Tips: बिना फाउंडेशन के पाएं Alia Bhatt का मेकअप लुक, ट्राई करें ये हैक्स

VB-G RAM G Bill: शशि थरूर का केंद्र सरकार पर कटाक्ष: राम का नाम बदनाम ना करो

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध