Serbia के दर्जनों स्कूल को बम रखे होने की धमकी मिली,छात्रों को सुक्षित निकाला गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2023

सर्बिया के दर्जनों स्कूलों में बम रखे होने की धमकी मिली, जिसके बाद कक्षाओं को रद्द कर दिया गया और पुलिस ने इमारतों की जांच की। शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। देश में इस माह की शुरुआत में एक प्राथमिक स्कूल सहित सार्वजनिक स्थानों पर गोलीबारी की दो घटनाएं हुईं, जिसे देखते हुए स्कूल में बम की धमकी को गंभीरता से लिया गया। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यहां के 78 प्राथमिक स्कूल तथा 37 हाईस्कूल को बुधवार को ईमेल करके सूचित किया गया कि स्कूलों में विस्फोटक उपकरण लगाये गये हैं। मंत्रालय ने बताया कि कक्षाओं को रद्द कर छात्रों को सुरक्षित निकाला गया। पुलिस ने स्कूली इमारतों की तलाशी भी ली।

किसी भी स्कूल में बम पाए जाने की कोई सूचना नहीं हैं,पुलिस ने इस संबंध में अभी कोई बयान जारी नहीं किया है। गौरतलब है कि अतीत में भी सर्बिया तथा क्षेत्र के अन्य देशों में स्कूलों को कई बार इस प्रकार की धमकी दी जा चुकी है, लेकिन हर बार ये फर्जी सूचना साबित हुई हैं। लेकिन तीन मई और चार मई को हुई गोलीबारी की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है। इन घटनाओं में 18 लोग मारे गए थे और 20 लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

प्रमुख खबरें

America के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और Saudi Arabia के क्राउन प्रिंस ने सुरक्षा समझौते को लेकर की चर्चा

Sukant Kadam, Tarun और Suhas ने पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया

Mutual fund ने 2024 में शेयरों में 1.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया : Tradejini

जनवरी - मार्च में Nayara Energy की पेट्रोल बिक्री 48 प्रतिशत बढ़ी, निर्यात घटा