Savita Ambedkar Birth Anniversary: डॉ आंबेडकर की दूसरी पत्नी थीं सविता आंबेडकर, लोग प्यार से कहते थे 'माईसाहेब'

By अनन्या मिश्रा | Jan 27, 2025

आज ही के दिन यानी की 27 जनवरी को सविता अंबेडकर का जन्म हुआ था। वह डॉ भीमराव आंबेडकर की पत्नी थीं। सविता आंबेडकर सामाजिक न्याय और समानता के लिए एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व थीं। उन्होंने डॉ आंबेडकर के साथ मिलकर काम किया और फिर पति के निधन के बाद उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया था। सविता आंबेडकर ने झांसी के कई दौरे किए थे और यहां के लोगों को जागरुक करने का काम किया। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर सविता आंबेडकर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

महाराष्ट्र के एक कुलीन ब्राह्मण परिवार में 27 जनवरी 1909 को सविता का जन्म हुआ था। उनका असली नाम शारदा कबीर था। ब्राह्मण परिवार में जन्म लेने वाली शारदा के पिता इंडियन मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार थे। साल 1937 में उन्होंने मुंबई से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। उस दौरान किसी लड़की का डॉक्टर बनना किसी बड़े आश्चर्य से कम नहीं था। उनका परिवार उस समय भी काफी मॉर्डन था।

इसे भी पढ़ें: Jijabai Birth Anniversary: मराठाओं की राजमाता कही जाती हैं जीजाबाई, शिवाजी को बनाया था महान योद्धा

बाबासाहेब और सविता की मुलाकात

साल 1947 में बाबा साहेब पहली बार डॉ शारदा से मिले थे। उस दौरान डॉ आंबेडकर बीमारियों से काफी परेशान थे। उस दौर में चिट्ठियों से बातचीत होती थी। वहीं 15 अप्रैल 1948 को डॉ आंबेडकर और डॉ शारदा कबीर शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद लोग डॉ शारदा को सविता आंबेडकर कहकर पुकारने लगे। फिर साल 1953 में डॉ सविता अंबेडकर गर्भवती हो गईं। लेकिन कश्मीर दौरे पर अचानक उनको चक्कर आए और उल्टियां हुईं। बाद में बता चला कि उनका गर्भपात हो गया है। इस घटना ने आंबेडकर को अंदर से तोड़ दिया था और वह दुखी रहने लगे थे।


बता दें कि बाबा साहेब की जिंदगी पर डॉ सविता का बहुत ज्यादा प्रभाव था। वह हर समय डॉ आंबेडकर के साथ राजनीतिक और सामाजिक आंदोलनों में उनके साथ खड़ी रहीं। उन्होंने बाबा साहेब की सेहत का खास ख्याल रखा। बाबा साहेब ने अपनी किताब में लिखा है, 'सविता आंबेडकर की वजह से वह 8-10 साल अधिक जी पाए।' सविता आंबेडकर को लोग 'माईसाहेब' कहते थे।


मृत्यु

डॉ आंबेडकर के निधन के बात सविता आंबेडकर को अकेलेपन का अनुभव होने लगा। फिर वह कुछ समय के लिए दलित संघर्ष में लौट आईं। वहीं 19 अप्रैल 2003 में सविता आंबेडकर को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। तब उनको जे.जे अस्पताल भेजा गया। फिर 29 मई 2003 में 94 साल की आयु में डॉ सविता आंबेडकर का निधन हो गया। 

प्रमुख खबरें

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर