डॉ रेड्डीज लैब का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 3 प्रतिशत गिरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2018

नयी दिल्ली। डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 2017-18 की चौथी तिमाही में 3.29 प्रतिशत गिरकर 302.2 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में लाभ 312.5 करोड़ रुपये था। डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन से आय 3,534.9 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में परिचालन आय 3,554.2 करोड़ रुपये थी। 

पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ गिरकर 980.6 करोड़ रुपये रहा, जो कि 2016-17 में 1,203.9 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी की परिचालन से आय 14,080.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,202.8 करोड़ रुपये हो गयी। एक अन्य जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 5 रुपये कीमत के शेयर पर 20 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election 2024: 14 मई को वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, 13 को काशी में होगा मेगा रोड शो

Change-6 Mission: 53 दिनों का मिशन, 2 किलोग्राम सैंपल, जहां अब तक कोई नहीं गया, चांद पर उस जगह लैडिंग की योजना

Important Election Issues: सिक्किम विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार के मुद्दे ने पकड़ा तूल, समझिए यहां का समीकरण

Chennai Airport पर शारजाह से आई महिला यात्री से 1.07 करोड़ रूपये का सोना जब्त