Travel Tips: विदेश जाने का है सपना तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम पैसे में मिलेगा डबल मजा

By अनन्या मिश्रा | Apr 08, 2024

अक्सर घूमने के शौकीन लोग समय मिलते ही घूमने का प्लान बना लेते हैं। इसके साथ ही गर्मी के मौसम में बदलाव आ जाएगा। ऐसे में लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं। बहुत से लोग गर्मियों में सोलो ट्रिप पर जाने का प्लान बनाते हैं। वहीं हर किसी का जीवन में एक न एक बार विदेश जाने का सपना जरूर होता है। लेकिन अधिक खर्चे के कारण यह ट्रिप बन नहीं पाती है।


ऐसे में अगर आप भी कहीं बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन यदि आपके पास अधिक बजट नहीं है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप कम पैसों में भी विदेश यात्रा कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Jungle Safari: वाइल्डलाइफ के शौकीन लोगों को करना चाहिए इन नेशनल पार्कों की करें सैर, एडवेंचर से भरपूर होगी ट्रिप


तैयार करें बजट

विदेश यात्रा में अगर आप कम खर्च करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपना बजट तैयार करें। यदि आप पहले से बजट बनाकर चलेंगे, तो आपको घूमने के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही ट्रिप के दौरान बजट के अंदर ही पैसे खर्च करें।


ऑफ सीजन बनाएं घूमने का प्लान

अगर आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पीक सीजन में घूमने न जाएं। क्योंकि इस दौरान आपको सभी चीजें काफी महंगी मिलेंगी। ऐसे में ऑफ सीजन ट्रिप प्लान करने से आपको हर चीज सस्ते में मिलेगी। 


कैब की जगह स्कूटी से घूमें

ट्रिप के दौरान आप कैब की जगह स्कूटी बुक कर सकते हैं। एक तो स्कूटी आपके बजट में पड़ेगी और साथ ही आप अपने मन मुताबिक घूम भी सकेंगे। 


हॉस्टल स्टे

यदि आप दोस्तों के साथ या फिर सोलो ट्रिप कर रहे हैं, तो आप रुकने के लिए हॉस्टल बुक कर सकते हैं। यह आपके बजट में भी मिलेगा और साथ ही आपको नए दोस्त बनाने का मौका मिलेगा।


स्ट्रीट फूड

अगर आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बजट का ध्यान रखते हुए होटलों की बजाय आप स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा सकते हैं। इससे कम दाम में आपका पेट भर जाएगा। साथ ही आपको नई चीजें एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।


पहले से बुक कर लें फ्लाइट

विदेश जाने के लिए फ्लाइट का टिकट पहले से बुक करा लें। क्योंकि इस तरह से आपको टिकट सस्ता पड़ेगा। अगर आप आखिरी समय में फ्लाइट की टिकट बुक कराते हैं, तो यह आपको महंगा पड़ सकता है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान