सर्दियों में केसर दूध का पीने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, फर्टिलिटी बढ़ाता है

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 05, 2025

सर्दियों के दौरान रात को सोने से पहले दूध पीना एक हेल्दी आदत है। सेहत अच्छी रखने के लिए केसर का दूध पीना काफी हेल्दी होता है। वैसे तो केसर सबसे महंगे मसालों में माना जाता है। इसकी महक और कलर इसे बाकी मसालों से हटके बनाती है। अगर आप रोजाना सोने से पहले केसर वाला दूध पीते हैं, तो आपके लिए काफी हेल्दी है।

अनिद्रा दूर होती है


जिन लोगों को रात को नींद कम आती है, वो लोग दूध में केसर डालकर इसे जरुर पीना चाहिए। दूध में केसर मिलाकर पीने से माइंड को रिलैक्स मिलने में मदद होती है और नींद भी अच्छी आती है।


मेटाबॉल्जिन बढ़ाता है


केसर वाला दूध पीने से मेटाबॉलिज्म सिस्टम बूस्ट होता है और वेट लॉस करना भी आसान होता है।


फर्टिलिटी बढ़ाता है


केसर को पुरुषों और महिलाओं के लिए फर्टिलिटी बढ़ाने के लिए काफी फायदेमंद है। केसर में एफ्रोडिसिएक प्रॉपर्टीज होती है जो लिबिडो और सेक्सुअल फंक्शन को बढ़ाने में मदद करती है। केसर वाला दूध पीने से सेक्स ड्राइव बढ़ाने में भी मदद मिलती है। इसके साथ ही स्पर्म की क्वालिटी औऱ मोटैलिटी बढ़ाने में मदद करती है।


स्किन पर एंटी एजिंग का काम करती है


रात को सोने से पहले केसर वाला दूध पीने से स्किन को यंग दिखने में मदद मिलती है। इसके सेवन से इलास्टिसिटी को बढ़ाता है। फाइन लाइंस और रिंकल को कम करता है।


डाइजेशन को ठीक रहता है


केसर वाला दूध पीने से रात को डाइजेस्टिव एंजाइम्स के सेक्रेशन में मदद करता है। केसर का दूध के सेवन से ब्लॉटिंग की समस्या कम हो जाती है। इसके साथ ही गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक में भी राहत मिलती है।


डिप्रेशन के लिए असरदार 


जो लोग डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहे हैं और उनके लिए रोजाना केसर वाला दूध पीना फायदेमंद हो सकता है। 2019 की स्टडी के मुताबिक केसर डिप्रेसन के माइल्ट और मॉडरेट लक्षणों पर असर दिखाता है।

प्रमुख खबरें

New Year 2026 Upay: नए साल पर चुपचाप करें ये खास उपाय, पूरे साल नहीं होगी धन की कमी

Ratle Hydroelectric Project में 29 कर्मचारियों के आतंकी संपर्क निकले, राष्ट्रीय महत्व की परियोजना की सुरक्षा से हो रहा था खिलवाड़

Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa के घर दूसरे बच्चे का जन्म हुआ, घर आया नन्हा मेहमान, बड़ा भाई बना गोला

आपने संदेह पैदा किया है, सुप्रीम कोर्ट ने शनि शिंगनापुर मंदिर प्रबंधन पर गंभीर चिंता जताई