New Year 2026 Upay: नए साल पर चुपचाप करें ये खास उपाय, पूरे साल नहीं होगी धन की कमी

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 19, 2025

साल 2025 का आखिरी महीना दिसंबर धीरे-धीरे समापन जा रहा है। इसके बाद नया साल 2026 की शुरुआत होगी। ऐसे में नया साल 2026 बहुत ही शुभ संयोगों के साथ आरंभ होने जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार साल का पहला दिन पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि और गुरुवार के दिन पड़ेगा। इस दिन रोहिणी नक्षत्र का प्रभाव रहेगा, जो सुख-समृद्धि और उन्नति का प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा, 1 जनवरी को 2026 को रवि योग भी बन रहा है, जो रात 10.48 बजे से शुरु होकर अगले दिन सुबह 7.14 बजे तक प्रभावी रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में रवि योग को कार्यसिद्धि और धन लाभ के लिए विशेष फलदायी माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि, इस दिन की गई आराधना से धन, अन्न, वैभव और संपत्ति में वृद्धि होती है। यदि आप नव वर्ष के पहले दिन कुछ सरल उपाय अपनाकर पूरे साल आर्थिक स्थिरता और उन्नति का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

धन वृद्धि के लिए गुप्त उपाय

नव वर्ष के पहले दिन सबसे पहले सुबह जल्दी उठें और स्नान करें। इसके बाद एक पीली कौड़ी या हल्दी लगी कौड़ी हाथ में लें। मन ही मन में माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए अपनी आर्थिक परेशानी और इच्छाओं को स्मरण करें। फिर कौड़ी को बिना किसी को बताए अपनी तिजोरी, पर्स या जहां भी आप ध्यान रखते हैं, वहां रख दें। इसे पूरे साल संभालकर रखें। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से धन का आवागमन बना रहता है।

मनोकामना पूर्ति के लिए शिव उपाय

नए साल के पहले दिन शाम को प्रदोष काल में मन ही मन में ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 11 बार जाप करें। किसी को बिना बताए शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और वहां से चुपचुाप लौट आएं। ऐसा करने से प्रार्थना सीधे भगवान शिव तक पहुंचती है और भगवान शंकर की कृपा आप पर बनीं रहती है।

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का उपाय

नव वर्ष के दौरान सुबह सात काली मिर्च अपने हाथ में लेकर अपनी सारी चिंताओं को स्मरण करें। इसके बाद इन्हें घर के बाहर किसी चौराहे या पेड़ के नीचे बिना देखे रख दें। यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा और मानसिक तनाव को दूर करेगा।

वैवाहिक और प्रेम जीवन के लिए उपाय

नए साल के पहले दिन घर से बाहर निकलते समय एक साफ-सुथरा रूमाल में थोड़ा सा कच्चा चावल को बांधकर अपने पास रखें। इसको आप पूरे दिन अपने साथ ही रखें और रात में किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस उपाय को चुपचुाप करें। ऐसा करने से आपके रिश्ते में मधुरता आएगी।

प्रमुख खबरें

फैंस को लगा बड़ा झटका: Avatar 3 के साथ रिलीज नहीं हुआ Avengers: Doomsday का ट्रेलर, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

अखिलेश यादव को उपदेश नहीं देना चाहिए...सपा प्रमुख को लेकर ऐसा क्यों बोले केशव प्रसाद मौर्य

Red Fort blast: नसीर बिलाल से और एक हफ्ते होगी पूछताछ, सोयब को 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Bridal Shopping List: अब दुल्हन शॉपिंग की टेंशन खत्म! कपड़ों से मेकअप तक, यहां पाएं पूरी लिस्ट