असम: कछार में नशे के सौदागरों पर बड़ी स्ट्राइक, 8.2 करोड़ की मॉर्फीन जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

By रेनू तिवारी | Jan 10, 2026

असम सरकार की 'ड्रग्स के खिलाफ जंग' (War on Drugs) अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। कछार जिले में पुलिस ने एक सटीक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 8.2 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (X) पर इस सफल ऑपरेशन की जानकारी साझा की।

मुख्यमंत्री का कड़ा संदेश 

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 1.357 किलोग्राम मॉर्फीन जब्त की। शर्मा ने लिखा कि तस्करों ने 8.2 करोड़ रुपये मूल्य के 1.357 किलोग्राम मॉर्फीन की तस्करी की, लेकिन कछार पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।मॉर्फीन एक गैर-सिंथेटिक मादक पदार्थ है जो अफीम से प्राप्त होती है और दर्द के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यहां मादक पदार्थ का कारोबार नहीं चलेगा, यहां उन्हें जब्त कर लिया जाता है। तीन लोग गिरफ्तार, मादक पदार्थ जब्त, कारोबार हमेशा के लिए बंद।” एक अधिकारी ने बताया किपुलिस नेजब्ती और गिरफ्तारियों के संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें: Giloy Benefits: Giloy के चमत्कारी Health Benefits, Immunity बढ़ाने से लेकर Diabetes तक में रामबाण औषधि

 

जब्ती के मुख्य बिंदु:

बरामद सामग्री: 1.357 किलोग्राम मॉर्फीन।

बाजार मूल्य: लगभग 8.2 करोड़ रुपये।

कार्रवाई: तीन तस्कर गिरफ्तार, कानूनी प्रक्रिया शुरू। 

इसे भी पढ़ें: आधी पृथ्वी पर अपना अधिकार जमाने का प्लान, Venezuela के बाद अमेरिका 20 दिन में इस देश पर करेगा कब्जा

 

क्या है मॉर्फीन?

मॉर्फीन एक गैर-सिंथेटिक (Natural) मादक पदार्थ है जिसे अफीम (Opium) के पौधे से प्राप्त किया जाता है। हालांकि चिकित्सा क्षेत्र में इसका उपयोग गंभीर दर्द के इलाज के लिए किया जाता है, लेकिन इसकी तस्करी और अवैध नशा समाज के लिए एक बड़ा खतरा है। 

प्रमुख खबरें

Amit Shah का Kerala में Mission 2026 का शंखनाद, बोले- LDF-UDF का खेल अब खत्म होगा

108 घोड़े, शंख-डमरू की गूंज... Somnath में PM Modi ने ऐतिहासिक Shaurya Yatra से दिया अटूट आस्था का संदेश

Udaipur में Nupur Sanon-Stebin Ben की Grand Wedding, क्रिश्चियन रीति-रिवाज के बाद अब हिंदू रिवाज में फेरे लेंगे कपल!

Trump के एक बयान से Middle East में उबाल, क्या Iran पर एक्शन लेगा America? Israel अलर्ट पर