ठाणे में फ्लैट से 2.12 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद, युवती सहित तीन गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक फ्लैट में छापेमारी करके 2.12 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (एमडी) जब्त करके इस मामले में एक युवती समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कल्याण क्षेत्र-तीन के पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे ने बताया कि डोंबिवली के पास खोंनी गांव स्थित एक फ्लैट में बृहस्पतिवार रात एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।

उन्होंने कहा, छापे के दौरान 21 वर्षीय एक युवती को मौके से गिरफ्तार किया गया, जो मादक पदार्थ के स्थानीय स्तर पर वितरण में शामिल थी। उसके दो पुरुष साथी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन बाद में उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।

झेंडे के अनुसार, तीनों एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि दो पुरुष आरोपी मादक पदार्थ की आपूर्ति और साजोसामान का काम संभालते थे, जबकि युवती स्थानीय स्तर पर उसके वितरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती थी।

पुलिस के मुताबिक, जब्त मेफेड्रोन की कुल मात्रा 1.93 किलोग्राम है और इसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 2.12 करोड़ रुपये है। मनपाड़ा पुलिस थाने में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह गिरोह महाराष्ट्र के भीतर या बाहर किसी बड़े मादक पदार्थ सिंडिकेट से जुड़ा हुआ तो नहीं है।

प्रमुख खबरें

Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी पर शिव के महामंत्र मिटाएंगे हर दुख; मिलेगी संतान और धन-समृद्धि!

West Bengal: पीएम मोदी का TMC पर तीखा हमला: वोट बैंक के लिए घुसपैठियों की ढाल बनी ममता सरकार

T20 World Cup 2026: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान, गिल बाहर, ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री

Kitchen Hacks: किचन सुपरहीरो हैं नींबू के छिलके, बदबू, चिकनाई और जिद्दी दागों का होगा सफाया, जानें आसान उपाय