मिजोरम में 4.79 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त, चार गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2025

मिजोरम के आइजोल जिले में शनिवार को 4.79 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित ‘मेथ’ गोलियां और हेरोइन जब्त की गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया कि इस बरामदगी के सिलसिले में म्यांमा के दो नागरिकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बीएसएफ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल और मिजोरम आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त टीम ने आइजोल में एक घर से 5.89 किलोग्राम ‘मेथामफेटामाइन’ गोलियां और 41 ग्राम हेरोइन जब्त की। ‘मेथामफेटामाइन’ गोलियां भारत में प्रतिबंधित हैं।

बयान के अनुसार, गुप्ता सूचना के आधार पर बीएसएफ और राज्य आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को जिले के सेलिंग और टुइरियल के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर एक वाहन को रोका, लेकिन उसमें से अवैध पदार्थ बरामद नहीं हुआ।

बयान में कहा गया है कि वाहन में बैठे दोनों लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें आइजोल में मादक पदार्थों की खेप मिलने वाली थी। बयान के मुताबिक, दोनों से मिली जानकारी के आधार पर टीम ने शनिवार सुबह चांदमारी वेस्ट इलाके में एक घर पर छापा मारा, जहां और दो लोगों को पकड़ा गया।

बयान के अनुसार, पूछताछ के दौरान इन लोगों ने दो बैग सौंपे, जिनमें 5.89 किलोग्राम ‘मेथामफेटामाइन’ गोलियां और 41 ग्राम हेरोइन थी। बयान में कहा गया है कि जब्त किए गए अवैध नशीले पदार्थों की कुल कीमत 4.79 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसमें कहा गया है कि गिरफ्तार आरोपियों और जब्त मादक पदार्थ को आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग के हवाले कर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Shilpa Shetty और Raj Kundra के खिलाफ 60 करोड़ केस में खुला नया पन्ना, मुंबई पुलिस ने जोड़ी धोखाधड़ी की नयी धारा

सरकार का लक्ष्य राजमार्ग निर्माण की गति बढ़ाकर 60 किलोमीटर प्रतिदिन करना: Gadkari

Punjab Election Result 2025 Highlights | पंजाब में जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव में ‘आप’ को बढ़त, मतगणना जारी

Delhi Pollution | बाहरी वाहनों पर प्रतिबंध, नो पीयूसी, नो फ्यूल लागू, दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों की लिस्ट