नसे में धुत यात्री फ्लाइट में चढ़ा, पैसेंजर से किया हंगामा, क्रू मेंबर्स लड़ाई की, देखें वायरल वीडियो

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 09, 2025

सोशल मीडिया पर अजब-गजब वीडियो वायरल होती रहती है। लोग इन वीडियों को काफी पसंद भी करते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिससे लोग खुद हैरान है। वैसे तो एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी काफी टाइट होती है और प्लेन में नशा करके सफर करने पर भी रोक लगी है। किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में नशे में सफर नहीं करना चाहिए। सोशल मीडिया पर एक एयर इंडिया की फ्लाइट का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। वीडियो में देख सकते हैं कि प्लेन के अंदर एक उत्पाती पैसेंजर, जो काफी नशे में दिख रहा है। वह अपने साथी पैसेंजर के साथ गाली-गलौज और हाथापाई कर रहा है। जब उसे रोकने के लिए क्रू मेंबर्स आते हैं, तो वह उनसे भिड़ जाता है।

यात्री ने किया हंगामा


वायरल वीडियो में नशे में धुत पैसेंजर गुस्से में फ्लाइट में अपनी सीट पर बैठकर बाहर निकल रहे दूसरे पैसेंजर को गाली देना शुरु करता है। इसके बाद वह हाथापाई भी करने लगता है। इतना देखते ही क्रू मेंबर्स दौड़े-दौड़े चले आते हैं।  फ्लाइट में नशे में धुत पैसेंजर और बाकी लोगों के बीच खूब क्लेश होता है। आपको बताते चले कि एयर इंडिया ही नहीं, बल्कि DGCA Directorate General of Civil Aviation) और इंटरनेशनल एविएशन रुल्स के मुताबिक, फ्लाइट में कोई भी यात्री नशे में धुत है तो वह फ्लाइट में सफर नहीं कर सकता है।


लोगों ने दिया रिएक्शन


जब यह वीडियो वायरल हुआ थो तो लोगों का भी रिएक्शन आने लगा है। कमेंट सेक्शन में काफी सवाल उठने लगे। एक व्यक्ति ने कहा कि- उसे फ्लाइट में आने ही क्यों दिया? अन्य यूजर ने कमेंट किया कि- कुछ नहीं पैक थोड़ा ज्यादा हो गया है और भाई ने कह दिया, आज तो प्लेन तेरा भाई उड़ाएगा। एक और यूजर ने लिखा है कि इन लोगों को घुसने ही क्यों देते है अंदर? अन्य यूजर्स भी कई सवाल उठा रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी