Sarkari Naukari: 10वीं पास के लिए खुशखबरी! सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ₹56900 तक बेसिक सैलरी होगी

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 12, 2025

अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। अब सरकारी नौकरी पाने का सपना होगा पूरा। बस 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर। हालिए में दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने एक्साइज डिपार्टमेंट, लेबर डिपार्टमेंट, ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट सहित अलग-अलग सरकारी विभाग के लिए एमटीएस की भर्ती निकाली है। आपको बता दें कि, 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। आधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती के लिए 17 दिसंबर 2025 दोपहर 12 बजे से एप्लिकेशन विंडो खुलेगी।आखिरी तारीख 15 जनवरी 2026 तक फॉर्म भरने का समय दिया गया है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।


एमटीएस भर्ती के लिए क्या योग्यता चाहिए?


शैक्षिक योग्यता 


 इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष में पास होना जरुरी है। इसके अलावा, किसी भी तरह का सर्टिफिकेट या अनुभव नहीं मांगा गया है। अगर आप फ्रेशर या कहीं पहले से काम कर रहें, तो इस भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं।


आयु सीमा


इस भर्ती के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक। हालांकि, आरक्षित वर्ग को उम्र को लेकर छूट मिलेगी।


कैसे करें अप्लाई?


- जब फॉर्म भरने की तारीख नजदीक आ जाएगी, तभी  डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लिकेशन लिंक एक्टिव हो सकता है। इसके बाद इसमें अप्लाई कर सकेंगे।


- इसके बाद डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट  dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।


- यदि आपने पहले कभी डीएसएसएसबी का कोई फॉर्म नहीं भरा है, तो पहले पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।


- इसके बाद अपनी बेसिक सी जानकारी भरकर यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट कर लें। फिर आपको मोबाइल नंबर और वेलिड ईमेल आईडी जरुरत पड़ेगी।


- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद पोर्टल पर रजिस्ट्रेश संख्या और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।


- इसके बाद सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें। जिस डिब्बे में जानकारी मांगी गई है, उसे उसी में ठीक से भरें।


- अब आपको अपना लेटेस्ट फोटो, हस्ताक्षर स्कैन करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड वाले सेक्शन में अपलोड कर दें।


- आखिर में अपनी श्रेणी के अनुसार एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म को अंतिम तौर पर सब्मिट कर दें। 

प्रमुख खबरें

40 मिनट तक दरवाजे पर खड़े रहे शहबाज शरीफ, फिर भी नहीं मिले पुतिन, आखिरकार थककर लौटे वापस

बीच समंदर हथियारबंद कमांडोज का जहाज पर हमला, पुतिन-मोदी अब करने वाले हैं बड़ा खेल!

पूरे साल कैपिंग असंभव…संसद में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया, क्यों नहीं फिक्स हो सकता फेयर रेट

भारत के लिए भिड़ गया था मुस्लिम देश, अब जा रहे मोदी, पाकिस्तान पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर