मोदी-नीतीश के मुलाकात की खबरों के बीच आरसीपी सिंह बोले- केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए जदयू तैयार

By अंकित सिंह | Jun 21, 2021

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हो सकती है। मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होगी और जदयू की इसमें भूमिका को लेकर भी बात हो सकती है। इन सबके बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है। आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आखरी फैसला नीतीश कुमार को ही लेना है। जदयू की ओर से मोदी कैबिनेट में कौन शामिल होगा इस पर भी फैसला नीतीश कुमार ही करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: एक पार्टी में होने के बावजूद भी एक दूसरे से दूर हैं आरसीपी सिंह और उपेंद्र कुशवाहा


आरसीपी सिंह ने कहा कि भाजपा के साथ हमारे संबंध बहुत पुराने हैं। शीर्ष नेतृत्व के बीच में कोई कटुता नहीं है। मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर आपसी समन्वय कर लिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो हम माहौल को और बेहतर बनाने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि हम एनडीए में है। हम दोनों जगह एनडीए में रहेंगे और हमारी दोनों जगह भागीदारी भी होगी। 

प्रमुख खबरें

सुप्रीम कोर्ट में अब Indigo संकट, CJI के घर पहुंचे याचिकाकर्ता, तत्काल सुनवाई की मांग

Smriti Mandhana की सगाई की अंगूठी गायब! Palash Muchhal से शादी टलने के बाद भारतीय क्रिकेटर ने शेयर की पहली पोस्ट, फैंस हैरान

आर्म्स डील: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट; कोर्ट ने ईडी को दिया 24 जनवरी का वक्त

Prabhasakshi NewsRoom: वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए Shashi Tharoor ने पेश किया विधेयक, बोले- महिला की ना का मतलब ना होना चाहिए