DU ने चौथी कट-ऑफ सूची जारी की, टॉप कॉलेजों में अभी भी सीट खाली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपनी चौथी कट-ऑफ सूची जारी की। हिंदू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, मिरांडा हाउस, हंसराज और दौलत राम कॉलेजों में भी बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र में सीटें खाली हैं। हिंदू और हंसराज कॉलेजों ने इसके लिए क्रमशः 97.75 और 97.25 प्रतिशत की कट-ऑफ जारी की है।

इसे भी पढ़ें: DU की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद 19,000 छात्रों ने लिया दाखिला 

किरोड़ीमल और मिरांडा हाउस ने कटऑफ 97.25 प्रतिशत रखा है, जबकि दौलत राम कॉलेज ने 95.75 प्रतिशत रखा है। रामजस कॉलेज में अब भी बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम में सीटें बची हुई हैं, जिसके लिए कटऑफ केवल 0.25 प्रतिशत घटकर 97.25 प्रतिशत हो गई है। अन्य पाठ्यक्रम जिनमें सीटें उपलब्ध हैं, वे बीए(ऑनर्स) अंग्रेजी, बीए(ऑनर्स) हिंदी, बीकॉम, बीएससी(ऑनर्स) जूलॉजी हैं। विश्वविद्यालय ने कहा कि अब तक, 52,813 छात्रों ने दाखिला लिया है। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA