By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2025
कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार को कम से कम 16 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि कई अन्य उड़ानें विलंबित हुईं।
एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 11 आगमन और पांच प्रस्थान उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर कई अन्य उड़ानों के आगमन एवं प्रस्थान में विलंब हुआ।