राजनाथ सिंह के दौरे के कारण दक्षिणी श्रीनगर में यातायात बाधित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2018

श्रीनगर। गृह मंत्री राजनाथ सिंह के जम्मू कश्मीर दौरे के लिए सुरक्षा बंदोबस्त के कारण आज दक्षिणी श्रीनगर में यातायात बाधित हो गया। गृह मंत्री को राज्य खेल परिषद द्वारा आयोजित जम्मू कश्मीर स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2018 में भाग लेना है जिसके कारण वजीर बाग पर शेर-ए-कश्मीर इंडोर कॉम्प्लैक्स के लिए जाने वाली सड़कों को सील कर दिया गया है। सुरक्षाबल रामबाग चौराहे पर वाहनों के गुजरने से पहले उनकी तलाशी ले रही है जिससे काफी यातायात जाम लग गया। 

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोग्जी बाग, जवाहर नगर, बटमालू, रामबाग और लस्जन जैसे इलाकों में यातायात जाम लग गया है। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस जाम खत्म करने की कोशिश कर रही है। शहर में यह व्यस्त समय है क्योंकि कार्यालयों के साथ-साथ स्कूल सुबह नौ बजे खुलते हैं।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress