भाजपा की जातिवादी नीतियों से दलितों और अल्पसंख्यकों का भला नहीं हुआ: मायावती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2019

बस्ती। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि दोनों पार्टी की गलत नीतियों के कारण देश बर्बादी के मुहाने पर खड़ा है। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में सपा-बसपा गठबंधन की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और अधिकांश राज्यों में लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी की सरकार रही लेकिन गरीबी और बेरोजगारी खत्म नहीं हुई। बल्कि किसान और मेहनतकश तबाह होते चले गए। उन्होंने कहा कि दलितों को उनके कानूनी अधिकार अब तक नहीं मिले हैं। मेहनतकशों को रोजगार की तलाश में महानगरों की ओर भागना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश और मायावती जिसे चाहेंगे, वही बनेगा अगला PM: धर्मेंद्र यादव

मायावती ने कहा कि कांग्रेस के बाद केंद्र की सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी पूर्ववर्ती के पद-चिह्नों पर चलती रही जिससे आरएसएस वादी, पूंजीवादी और जातिवादी तत्वों को बढ़ावा मिला। उन्होंने कहा कि नाटक बाजी और जुमलेबाजी के चलते भाजपा सरकार मौजूदा चुनाव में केंद्र की सत्ता से बेदखल हो जाएगी। बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों में से एक चौथाई भी पूरे नहीं किए हैं। प्रधानमंत्री द्वारा पूंजीपतियों की चौकीदारी से किसान परेशान हैं, भाजपा की जातिवादी, पूंजीवादी और संप्रदाय वादी नीतियों से दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का भला नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया।

प्रमुख खबरें

मेरी चिंता मत करो, जेल से जल्द बाहर आऊंगा, आतिशी और पत्नी सुनीता के बाद बोले केजरीवाल

Prime Minister Modi को चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली याचिका खारिज

NCERT Textbook में मणिपुर के खेल को मिजोरम का बताया गया, भाजपा विधायक ने सुधार की मांग की

Hemant Soren की पत्नी कल्पना ने गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया