धार्मिक स्थल के आगे डीजे बजाने पर दो पक्षों में विवाद, IS सहित करीब आठ लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2019

जयपुर। जिले के खंडार थाना क्षेत्र के छाण कस्बे में बृहस्पतिवार को एक धार्मिक स्थल के आगे तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी में एक एसआई सहित करीब आठ लोग घायल हो गये। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक समीर कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि एक ट्रैक्टर में लगे तेज आवाज के डीजे के धार्मिक स्थल के बाहर से गुजरने पर हुए विवाद में दो पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की जिससे एक एएसआई सहित करीब आठ लोग घायल हो गये।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की अदालत ने ईसाई किशोरी को अभिभावकों को सौंपने का आदेश दिया

उन्होंने बताया कि उत्तेजित लोगों को खदडने और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिये पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और हवा में दो राउंड रबड़ की गोलियां चलायीं। उन्होंने बताया कि ऐहतिआत के तौर पर कस्बे में 100 पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त दस्ता तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

इसे भी पढ़ें: चुनाव में आसन्न हार की हताशा में धार्मिक विषयों पर सियासत कर रहे हैं विपक्षी दल

उन्होंने बताया कि एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के तीन नामजद आरोपियों और दो अन्य आरापियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America