बिहार पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान दिखा खान सर का खास अंदाज

By टीम प्रभासाक्षी | Nov 26, 2021

पटना वाले खान सर को कौन नहीं जानता ये अपने यूट्यूब वीडियोज के लिए काफी मकबूल हैं। खान सर हर एक टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं और अपने यूट्यूब चैनल के जरिए लोगों को  जानकारी प्रदान करते हैं। लेकिन इस बार खान सर किसी और वजह चर्चा में बने हैं और, यह वजह बिहार में पंचायत चुनाव से जुड़ी है।

 

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों की वापसी प्रधानमंत्री मोदी और अहंकार की हार: लालू


खान सर बिहार पंचायत चुनाव में अपने दोस्त और चनाव में प्रत्याशी के लिए एक अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार करते नजर आए। वह विपिन कुमार के साथ रोड शो में हंसी मजाक करने के साथ-साथ वोट की अपील करते हुए भी दिखे खान सर ने कहा कि, हजार रुपए  नहीं 5000 लीजिए और वोट भी नहीं दीजिए खस्सी बकरा 5000 में बिकता है आदमी 1000 में कैसे बिक रहा है, अरे पैसा भी लेना है 1000 नहीं 5000 लेना और वोट भी मत देना।

 

इसे भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद बना देश का पहला डिजिटल सदन, कागज वाले फाइल की जगह अब हर टेबल पर होगी टैब


आपको बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव में प्रत्याशी जिनका नाम विपिन कुमार है। विपिन कुमार खान सर के दोस्त हैं। विपिन का कहना है कि समाज में भ्रष्टाचार को देखते हुए सहदेई के सलहा पंचायत से वो चुनावी ताल ठोक रहे हैं। वह कहते हैं कि यूट्यूब पर पढ़ाई के साथ-साथ  समाज सेवा भी करना चाहते हैं।  सारे प्रत्याशियों के करीबी चुनाव प्रचार करते हैं खान सर मेरे दोस्त हैं और वह मेरे लिए आए थे। आपको बता दें कि विपिन कुमार एक  यूट्यूबर हैं ये मैथ मस्ती नाम का यूट्यूब चैनल चलाते हैं।

प्रमुख खबरें

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!

खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं

Kerala पर DK Shivakumar के बयान से भड़की BJP, पूछा- क्या प्रियंका गांधी सहमत हैं?

Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश