राज्य में खनन उद्योग को फिर से शुरू करते हुए लौह अयस्क खानों की ई-नीलामी जल्द होगी प्रारंभ: सावंत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2019

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि राज्य में खनन उद्योग को फिर से शुरू करते हुए 15-20 दिन में लौह अयस्क खानों की ई-नीलामी प्रारंभ की जाएगी। विधानसभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायक प्रवीण जानज्ये ने राज्य के खनन उद्योग पर मंडरा रहे संकट के संबंध में सवाल किया था। मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि सरकार मुद्दे को सुलझाने में जुटी है। सावंत ने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि उद्योग कानूनी तरीके से शुरू हो।

इसे भी पढ़ें: पर्रिकर की मौत आज दोबारा हुई, उनकी राजनीतिक परंपरा खत्म हो गई: सरदेसाई

समस्या का समाधान खोजने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हाल ही में बैठक हुई थी।’’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में अगली बैठक अगले सप्ताह होगी। सावंत ने कहा, इस बीच हम खनिज लौह अयस्क की ई-नीलामी कर रहे हैं। ई-नीलामी 15-20 दिन में शुरू होगी और लौह अयस्क का खनन छह महीने के भीतर शुरू हो जाएगा। इससे पहले मुद्दा उठाते हुए विधायक ने कहा था कि खनन उद्योग से जुड़े लोगों में निराशा फैल रही है क्योंकि कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है जबकि कुछ अन्य ऐसा करने की धमकी दे रहे हैं।

प्रमुख खबरें

भारतीय मूल की Sunita Williams मंगलवार को तीसरी बार अंतरिक्ष की यात्रा करने को तैयार

Hair Care: नकली शैंपू से बालों को ही नहीं स्कैल्प को भी पहुंच सकता है नुकसान, ऐसे पहचानें अंतर

हरियाणा के किसान ने अपने बेटे की शिक्षा के लिए जमीन बेची, साथी भारतीय दोस्तों ने ऑस्ट्रेलिया में उसकी हत्या कर दी

भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त पर हुआ बंद, सेंसेक्स 17 अंक चढ़कर 73,895 पर बंद