पाकिस्तान से लेकर भारत तक धरती हिली, 6.6 रही तीव्रता, दिल्ली के शकरपुर में बिल्डिंग झुकी

By अभिनय आकाश | Mar 21, 2023

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रात के 10 से 10:15 के बीच दो बार ये झटके महसूस किए गए हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब-उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भी ये झटके महसूस किए हैं। दिल्ली एनसीआर में मैं आए झटकों की तीव्रता 6.6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फायजाबाद बताया जा रहा है। काफी देर तक दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग घबराहट से घरों से बाहर निकल आए। 10 सैकेंड तक ये झटके आये थे जबकि कुछ लोगों का कहना है कि एक से डेढ़ मिनट तक ये झटके महसूस किए गए। 

इसे भी पढ़ें: हिमंता सरमा ने पीएम संग्रहालय बनाने में पीएम मोदी के विजन की सराहना की, पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान का किया सम्मान

दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक बिल्डिंग भूकंप के झटकों के बाद झुक गयी। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार  दिल्ली दमकल सेवा का कहना है कि उन्हें शकरपुर इलाके में एक इमारत के झुके होने की सूचना मिली है। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में भूकंप की वजह से घरों में दरारें भी आ गयी हैं। पाकिस्तान, कजाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। घरों में लगे झूमर, पंखे, सामान हिलने लगे और लोग बड़ी तादाद में अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। 

इसे भी पढ़ें: आपराधिक गतिविधियों से निपटने के लिए कड़े उपायों से नहीं डरती पंजाब सरकार : केजरीवाल

इससे पहले 5 जनवरी को भी उत्तर भारत समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सबसे पहले जम्मू कश्मीर में 7:57 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक़्त बताया गया था कि पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए। इस्लामाबाद, लाहौर और उसके आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए थे। 

प्रमुख खबरें

Aam Aadmi Party के प्रचार गीत को Election Commission ने मंजूरी दी

Rajasthan: प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिवार वालों ने उसके पति की पिटाई की और उसकी नाक काट दी

अज्ञात हमलावरों ने की दो ग्रामीणों की हत्या, पुलिस मामले के जांच में जुटी

Rohith Vemula Suicide Case: परिवार तेलंगाना पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को देगा चुनौती