हिमंता सरमा ने पीएम संग्रहालय बनाने में पीएम मोदी के विजन की सराहना की, पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान का किया सम्मान

Himanta Sarma
ANI
अभिनय आकाश । Mar 20 2023 7:07PM

सरमा ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया और कहा कि पीएम मोदी ने सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का सम्मान किया है, भले ही उनके कार्यकाल की अवधि "केवल एक परिवार के लोगों के बजाय" हो।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को प्रधानमंत्री संग्रहालय के रूप में "संवैधानिक तीर्थयात्रा" के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को "राजनीतिक के बावजूद" सम्मानित किया गया है। सरमा ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया और कहा कि पीएम मोदी ने सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का सम्मान किया है, भले ही उनके कार्यकाल की अवधि "केवल एक परिवार के लोगों के बजाय" हो।

इसे भी पढ़ें: लस्सी पी और गोलगप्पे भी खाए और फिर बुद्ध जयंती पार्क में सैर, पीएम मोदी और फुमियो किशिदा की ऐसी रही मुलाकात

पूरी मंत्रिपरिषद एवं वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा यहां निर्मित तीन अहम राष्ट्रीय स्मारकों पर ले गये। यह दल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, राष्ट्रीय पुलिस स्मारक और प्रधानमंत्री संग्रहालय गया। ट्विटर पर  हिमंत ने संग्रहालय की तस्वीरें साझा कीं और पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी सहित विभिन्न प्रधानमंत्रियों द्वारा किए गए कार्यों का विवरण दिया।  

इसे भी पढ़ें: Kisan Mahapanchayat के लिए रामलीला मैदान में जुटे हजारों किसान, कृषि मंत्री से हुई मलाकात, एसकेएम ने कहा- मांगें पूरी नहीं हुईं तो...

हिमंत ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए ट्वीट किया कि सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को समान रूप से सम्मान देने के लिए सबसे विचारशील सार्वजनिक स्थान बनाने के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की राजनेता जैसी दृष्टि को सलाम। अत्याधुनिक पीएम संग्रहालय प्रत्येक भारतीय के लिए अवश्य देखा जाना चाहिए। प्रधानमंत्री संग्रहालय किसी संवैधानिक तीर्थ से कम नहीं होगा। यह संग्रहालय स्मारक निर्माण में अब तक के सबसे समावेशी और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण का प्रतीक है, जो माननीय पीएम की उदार और उदार दृष्टि का प्रतिबिंब है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़