गुजरात : वलसाड जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप का झटका, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 26, 2022

अहमदाबाद| गुजरात के दक्षिण जिले वलसाड में बुधवार की दोपहर 3.2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

भूकंपीय अनुसंधान संस्थान की वेबसाइट के अनुसार, भूकंप का केन्द्र वलसाड से करीब 46 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में नौ किलोमीटर की गहराई में था।

भूकंप का झटका दोपहर 12:46 बजे महसूस हुआ। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

गौरतलब है कि गुजरात में 2001 में आज ही के दिन 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केन्द्र कच्छ जिले का बचाउ था। इस भूकंप में करीब 13,800 लोगों की मौत हुई थी जबकि 1.67 लोग घायल हुए थे।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana