Earthquake in Gujarat: गुजरात में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.8 रही तीव्रता

By अभिनय आकाश | Feb 11, 2023

तुर्की में भूकंप के जोरदार झटकों के बाद शनिवार को अब से कुछ देर पहले गुजरात के सूरत शहर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) के एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात के सूरत जिले में शनिवार तड़के 3.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि सूरत के पश्चिम दक्षिण पश्चिम (डब्ल्यूएसडब्ल्यू) से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर इसके उपरिकेंद्र के साथ 12:52 बजे भूकंप दर्ज किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: Turkey में भूकंप के 100 से अधिक घंटों बाद मलबे से निकाले गए जिंदा लोग

जिला आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने कहा भूंकप 5.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया और केंद्र जिले में हजीरा से दूर अरब सागर में था। झटके से संपत्ति या जीवन को कोई नुकसान नहीं हुआ। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (GSDMA) के अनुसार, राज्य में भूकंप का एक उच्च जोखिम है और इसने 1819, 1845, 1847, 1848, 1864, 1903, 1938, 1956 और 2001 में बड़ी घटनाएं देखी हैं। 2001 कच्छ भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत में तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था, जिसमें 13,800 से अधिक लोग मारे गए थे और 1.67 लाख घायल हुए थे।

प्रमुख खबरें

कोई ‘लहर’ नहीं है, प्रधानमंत्री Narendra Modi की भाषा में केवल ‘जहर’ है : Jairam Ramesh

Rae Bareli से Rahul का चुनाव लड़ना India गठबंधन का हौसला बढ़ाने वाला: Pilot

महा विकास आघाडी Maharashtra में लोकसभा चुनाव में अधिकतम सीट जीतेगा : Aditya Thackeray

Russia के राष्ट्रपति Putin इस सप्ताह China की दो दिवसीय राजकीय यात्रा करेंगे